Advertisement

'छोटी बहू' बनी मुलायम और बेटे अखिलेश में झगड़े की वजह!

मुलायम ने अपर्णा को लखनऊ कैंट से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है. अपर्णा मुलायम की दूसरी पत्नी साधना के बेटे प्रतीक की बहू हैं. सीएम अखिलेश की नाराजगी का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है. सपा ने पिछले साल ही लखनऊ कैंट से अपर्णा को उम्मीदवार बना दिया था. इसके बाद से अपर्णा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.

अपर्णा यादव अपर्णा यादव
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

मुलायम सिंह यादव द्वारा 325 उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही समाजवादी पार्टी में कुछ समय से थमी कलह वापस शुरू हो गई. मुलायम की लिस्ट में शिवपास के उम्मीदवारों को अधिक तरजीह दी गई. इसी से नाराज होकर अखिलेश ने ऐसा बिगुल फूंका की पार्टी दो फाड़ हो गई. लेकिन इस कलह का कारण सिर्फ ये ही नहीं है. खबर है कि अखिलेश मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट दिए जाने से नाराज हैं.

Advertisement

मुलायम ने अपर्णा को लखनऊ कैंट से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है. अपर्णा मुलायम की दूसरी पत्नी साधना के बेटे प्रतीक की बहू हैं. सीएम अखिलेश की नाराजगी का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है. सपा ने पिछले साल ही लखनऊ कैंट से अपर्णा को उम्मीदवार बना दिया था. इसके बाद से अपर्णा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.

माना जाता है कि अखिलेश यादव साधना गुप्ता के परिवार के राजनीति में हस्तक्षेप के खिलाफ रहे हैं. 2014 में प्रतीक यादव के राजनीतिक करियर की शुरुआत को भी अखिलेश ने रोका था.

शुरुआत में सपा में उठे विवाद के लिए कई जानकारों ने साधना को जिम्मेदार ठहराया. कहा गया कि साधना रामायण की कैकेयी की भूमिका निभा रही हैं.

अमर सिंह की हैं करीबी
अखिलेश मानते हैं कि अमर सिंह साधना के करीब हैं और वही उन्हें राजनीतिक हठकंडे समझाते हैं. अखिलेश अमर सिंह को पार्टी में नहीं चाहते हैं. माना जाता है की साधना की वजह से ही अमर सिंह की पार्टी में वापसी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement