Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- भारतीय राजनीति के 'जोकर' हैं लालू प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर ट्वीट के जरिये जोरदार हमला बोला है. कैलाश विजयवर्गीय ने लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें 'चारा चोर' करार दिया है. कैलाश का लालू पर पलटवार लालू की उस टिप्पणी पर है, जो उन्होनें समाजवादी के रजत जयंती समारोह में बीजेपी पर की थी और बीजेपी को रंगा सियार बताया था.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
सबा नाज़/सुजीत झा
  • पटना,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर ट्वीट के जरिये जोरदार हमला बोला है. कैलाश विजयवर्गीय ने लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें 'चारा चोर' करार दिया है. कैलाश का लालू पर पलटवार लालू की उस टिप्पणी पर है, जो उन्होनें समाजवादी के रजत जयंती समारोह में बीजेपी पर की थी और बीजेपी को रंगा सियार बताया था.

Advertisement

लालू ने कहा था कि 'बीजेपी को बिहार से भगा दिया गया है, मेरा सभी समाजवादी संगम में आये सिपाहियों से अनुरोध है कि बीजेपी को आप भी यूपी से 'रंगा सियार' की तरह भगा दो.' लालू यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है और लिखा है कि 'एक चारा चोर के मुंह से बीजेपी के लिए रंगा सियार जैसे शब्द शोभा नहीं देते.' कैलाश यहीं नहीं रुके आगे उन्होनें लिखा है कि 'भारतीय राजनीति के जोकर चारा-चोर लालू प्रसाद यादव, आप महागठबंधन की जो बात कर रहे हैं, यह सबको पता है कि यह वास्तव में होगा....महा-ठगबंधन.'

दरअसल, समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा था कि यूपी से बीजेपी को 'रंगा सियार' की तरह भगा दो. उन्होनें यूपी में सपा परिवार की कलह को नकारते हुए कहा था कि किसी में कोई झगड़ा नहीं है समाजवादी परिवार फिर एकबार देश में बड़ी भूमिका निभाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement