Advertisement

मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी के दफ्तर से 16 पेटी शराब जब्त

मतदान से एक दिन पहले साहिबाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल शर्मा के दफ्तर से पुलिस ने 16 पेटी शराब जब्त की. पुलिस को सूचना मिली थी कि शर्मा के इंदिरापुरम स्थित दफ्तर में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में शराब की पेटियां लाई गई हैं. वहीं शर्मा ने खुद को पाक-साफ बताते हुए कहा कि उन्हें फंसाने के लिए ये सब किया गया है.

कांग्रेस दफ्तर से 16 पेटी शराब मिली कांग्रेस दफ्तर से 16 पेटी शराब मिली
सबा नाज़
  • गाजियाबाद,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

मतदान से एक दिन पहले साहिबाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल शर्मा के दफ्तर से पुलिस ने 16 पेटी शराब जब्त की. पुलिस को सूचना मिली थी कि शर्मा के इंदिरापुरम स्थित दफ्तर में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में शराब की पेटियां लाई गई हैं. वहीं शर्मा ने खुद को पाक-साफ बताते हुए कहा कि उन्हें फंसाने के लिए ये सब किया गया है.

Advertisement

साहिबाबाद सीट से शर्मा पिछला चुनाव बीएसपी के टिकट पर जीते थे लेकिन नामांकन से ठीक एक दिन पहले पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद शर्मा ने कांग्रेस का दामन थामा और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी.

गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज के मुताबिक आबकारी कानून और आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि शर्मा के दफ्तर पर 200 पेटी शराब उतारी गई हैं. जब दबिश दी गई तो वहां से 16 पेटी शराब जब्त की गई.

ताज ने ये भी बताया कि साहिबाबाद सीट से ही बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवारों के दफ्तरों पर भी साथ ही दबिश दी गई, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली.

Advertisement

बता दें कि प्रशासन ने कड़ी नजर रखी हुई है कि वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवारों की ओर से कोई गलत तरीके तो नहीं अपनाए जा रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement