Advertisement

एग्जिट पोल के ये हैं हीरो, यूपी में मोदी, पंजाब में कैप्टन

पंजाब में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जती गई है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई दिख रही है. लिहाजा, पंजाब के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह हीरो घोषित हो चुके हैं.

एग्जिट पोल के हीरो एग्जिट पोल के हीरो
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दो महीने से पांच राज्यों में चल रही विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के आधार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. इन राज्यों में सबसे ज्यादा वक्त देने और बीजेपी को यह आंकड़े दिलाने के लिहाजा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दोनों राज्यों में एग्जिट पोल के हीरो बन चुके हैं.

Advertisement

पंजाब में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जती गई है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई दिख रही है. लिहाजा, पंजाब के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह हीरो घोषित हो चुके हैं.

गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए एग्जिट पोल नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों के मुताबिक राज्य में बीजेपी 15 से 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. गौरतलब है कि 2012 विधानसभा चुनावों में बीजेपी 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और मनोहर पार्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि बाद में पार्रिकर को केन्द्रीय मंत्री चुन लिया गया और लक्ष्मीकांत पार्सेकर को सीएम पद दे दिया गया. विधानसभा चुनावों का पूरा दारोमदार पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री पार्रिकर के कंधों पर था. लिहाजा, एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक इस राज्य के नतीजों से मनोहर पार्रिकर को हीरो घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

वहीं पांचवे राज्य मणिपुर में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस 30-36 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरने जा रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 16-22 सीट पर जीत दर्ज करते दिखाया गया है. इन नतीजों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह कांग्रेस के लिए इस राज्य को बचाने में सफल हुए हैं. राज्य में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केनद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रैलियां कर सत्तारूढ कांग्रेस को हटाने की पूरी कोशिश की. ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि राज्य में ओकराम इबोबी सिंह एक मात्र हीरो बनकर उभरे हैं. गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी ने अकेले बूते पर और बिना किसी सीएम उम्मीदवार को प्रोजेक्ट किए चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement