Advertisement

यूपी चुनाव: क्यों घट रहा चरण दर चरण मतदान का प्रतिशत?

जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ रहा है मतदातों में उत्साह कम हो रहा है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश में पांच चरणों का मतदान हो चुका है. पहले और दूसरे चरण में राज्य की जनता ने खुलकर मतदान किया और मतदान प्रतिशत 65 फीसदी के करीब पहुंचा लेकिन इसके बाद हुए मतदान प्रतिशत लगातार कम होता जा रहा है.

तीसरे चरण में 62 फीसदी मतदातों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत 61 फीसदी रहा और पांचवे चरण में मतदान का प्रतिशत लगभग 58 फीसदी रहा.

Advertisement

क्यों हो रहा है उत्साह कम?
जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ रहा है मतदातों में उत्साह कम हो रहा है. कुछेक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इसके पीछे खेत में फसल की निराई, बुआई का होना. मतदान प्रतिशतों के कम होने के पीछे एक और वजह यह बताई जा रही है कि इलाके के बहुत से लोग राज्य से बाहर रहते हैं उनके लिए केवल मतदान के लिए आना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement