Advertisement

कांग्रेस ने किया महिला आरक्षण, किसानों को मुफ्त बिजली और साइकिल का वादा

यूपी में सत्ता वापसी का सपना देख रही कांग्रेस बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. तय कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी को कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ.

राहुल गांधी राहुल गांधी
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

यूपी में सत्ता वापसी का सपना देख रही कांग्रेस बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. तय कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी को कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ. इसके अलावा शीला दीक्षित, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कांग्रेस मुख्यालय में चल रहे कार्यक्रम में मौजूद रहे. आपको बता दें कि कांग्रेस यह चुनाव सपा के साथ मिल कर लड़ रही है. सपा अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर चुकी है.

Advertisement

घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने घोषणा पत्र में शामिल कुछ बातें शेयर कीं...
- महिलाओं के लिए पचास हजार से लेकर एक लाख तक शादी के समय दिया जाएगा.
- सरकार बनने पर महिलाओं को पंचायत में पचास प्रतिशत आरक्षण.
- किसानों का बिजली बिल हाफ किया जाएगा.
- 9 से 12 क्लास तक के बच्चों को मुफ्त साइकल दी जाएगी.
- शुगर मिलों को बेहतर स्थिति में लाने का प्रयास किया जाएगा.
- फूड सिक्योरिटी बिल पर काम होगा.
- राज्य को सांप्रदायिक और बांटने वाली ताकतों से बचाने की हरसंभव कोशिश होगी.

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है. किसान यात्रा के दौरान समस्याओं को राहुल ने जाना, उन समस्याओं को लेकर घोषणापत्र बनाया गया. कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी का ध्यान रखा गया.

Advertisement

हम यहां आपको सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों की बड़ी बातें बता रहे हैं...

सपा: सभी वर्ग को साधने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार 22 जनवरी को सपा का घोषणा पत्र जारी किया था. इस विधानसभा चुनावों में अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली सबसे पहली पार्टी सपा ही थी. सपा के इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पहली बार पार्टी का घोषणा पत्र मुलायम सिंह की गैरमौजूदगी में जारी हुआ था. घोषणा पत्र जारी करते समय अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव, मंत्री आजम खान के साथ तमाम अन्य मंत्री और नेता शामिल थे.
- समाजवादी किसान कोष की स्थापना
- एक करोड़ लोगों को 1 हजार मासिक पेंशन
- प्राइमरी स्कूल में बच्चों को एक लीटर घी
- असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए योजना
- अल्पसंख्यकों के कौशल विकास पर जोर
- गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर
- महिलाओं के लिए रोडवेज बस में आधा किराया
- गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम
- गांव में जानवरों के इलाज के लिए एंबुलेंस
- हर जिले को फोरलेन से जोड़ने की तैयारी
- समाजवादी लैपटॉप योजना

बीजेपी: घोषणा पत्र को दिया संकल्प पत्र नाम

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का घोषणा पत्र 28 जनवरी को जारी किया था. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए घोषणापत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी किया था.
- संविधान के नियमों के तहत राम मंदिर के निर्माण का प्रयास
- सभी कॉलेजों में मुफ्त वाई फाई की सुविधा
- अगले 5 साल में हर गांव में 24 घंटे बिजली की सुविधा
- लैपटॉप के साथ-साथ एक जीबी डाटा भी
- भूमाफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स का ऐलान
- बुंदेलशंड के विकास के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन की बात
- हर जिले में महिला पुलिस स्टेशन बनाने की घोषणा
- गरीब घर में बेटी के जन्म पर 5000 रुपए की मदद
- विधवा पेंशन के लिए उम्र की सीमा खत्म करने का ऐलान
- स्नातक तक लड़कियों व 12वीं तक लड़कों के लिए मुफ्त शिक्षा
- पर्यटन स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा और मेट्रो का विस्तार

आरएलडी: किसान और रोजगार पर फोकस
आरएलडी ने यूपी विधानसभा चुनावों की खातिर अपना चुनावी घोषणा पत्र 6 फरवरी को जारी किया था. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों पर खास फोकस करने के साथ ही रोजगार पर विशेष ध्यान दिया. घोषणा पत्र जारी करते समय रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, युवा नेता व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद थे.
- किसान आयोग के गठन का मुद्दा
- ग्राम स्वराज की योजना साकार करने पर विशेष ध्यान
- 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों के भुगतान की बात
- प्रदेश में रिक्त पड़े पदों को 100 दिन में भरने की बात
- पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड, पूर्वांचल में हाइकोर्ट बेंच स्थापित करने का वादा

Advertisement

बीएसपी: बिना घोषणा पत्र मैदान में
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इन चुनावों में बिना घोषणा पत्र के उतरेगी. बीजेपी के घोषणा पत्र पर अपनी टिप्पणी देते वक्त मायावती ने कहा था कि आजादी के बाद सरकारों ने एक से बढ़कर एक घोषणापत्र जारी किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन घोषणाओं को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है. इन्हीं कारणों से जनता में विश्वास खत्म हो जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बसपा कोई घोषणापत्र जारी नहीं करेगी.

मायावती ने कहा था कि बीएसपी लोक कल्याण कार्यों में भागीदारी बढ़ाते हुए आगे बढ़ेगी. बीएसपी ने लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है. बीएसपी अपनी नीति पर कायम रहते हुए चुनाव लड़ेगी. समाज के विभिन्न वर्गों में बीएसपी की अच्छी पकड़ है. बीएसपी कोई जातिवादी पार्टी नहीं है वो सबको साथ लेकर चलेगी. चुनावी रैली में सभी मुद्दों को जनता के सामने रखा जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement