Advertisement

साइकिल नहीं मिली तो हाथी पर सवार हुए मुख्तार, भाई और बेटे को भी टिकट

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में सियासी प्रभाव रखने वाले मुख्तार अंसारी साइकिल छोड़ अब हाथी की सवारी करने जा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की.

मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में सियासी प्रभाव रखने वाले मुख्तार अंसारी साइकिल छोड़ अब हाथी की सवारी करने जा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की.

मऊ से मुख्तार, तो बेटे को घोसी से टिकट
मायावती ने कौमी एकता दल बनाकर राजनीति करने वाले अंसारी परिवार के मुख्तार अंसारी के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला अंसारी और भाई सिग्बतुल्ला अंसारी को विधानसभा का टिकट देने का ऐलान किया. मुख्तार जहां मऊ सदर से बसपा उम्मीदवार होंगे, वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला घोसी, तो सिग्बतुल्ला मोहम्मदाबाद से चुनावी समर में उतरेंगे. इन तीनों सीटों पर बसपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और अब इन लोगों को टिकट दिए जाने के बाद पुराने उम्मीदवारों के टिकट काटे जाएंगे.

Advertisement

अंसारी परिवार के बसपा में जुड़ने के ऐलान के साथ ही मायावती ने कहा, 'मेरी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर हमेशा से सख्त रही है... हालांकि उसके साथ मैं यह भी सुनिश्चित करती हूं कि किसी को झूठे मामलों में नहीं फंसाया जाए. मुख्तार अंसारी का परिवार ऐसा ही उदाहरण है, जिसे मनगढ़ंत और झूठे मामलों में फंसाया गया.'

सपा और कांग्रेस गठबंधन से हो रहे नुकसान को कम करने की कवायद
यूपी चुनाव में फिलवक्त सबसे अधिक मारामारी मुस्लिम वोटों को लेकर हो रही है. एक ओर जहां मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, तो दूसरी ओर बसपा ने 97 मुस्लिम प्रत्याशी उतार कर पहले ही इस वोट बैंक पर अपना दावा मजबूत किया है. पूर्वांचल में मुस्लिमों के बड़े नेता माने जाने वाले मुख्तार अंसारी के परिवार के बसपा में जाने से मुस्लिम वोटरों का झुकाव बीएसपी की तरफ हो सकता है.

Advertisement

मुस्लिम वोट साधने पर जोर
यूपी के विधानसभा चुनावों में जीत की खातिर इस बार मायावती दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर जोर दे रही हैं. मुस्लिम वोट साधने के मकसद से मायावती ने कई महीनों पहले ही अपने सिपहसालार चुनावी मैदान में उतार दिए थे. मायावती की नजर दरअसल मुस्लिम वोट बैंक पर इसलिए है, क्योंकि सूबे में उसका मत प्रतिशत 19% है, यह काफी हद तक निर्णायक भी होता है. मायावती को इस बात का पूरा भरोसा है कि अगर 23% दलित और 19% मुस्लिम मिल गए तो वे चुनावी वैतरणी पार कर जाएंगीं.

बीजेपी पर मायावती का निशाना
मुस्लिम वोटरों को रिझाने की मायावती की कोशिश का बीजेपी पर उनके प्रहार से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. बसपा सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं. यह उनका अल्पसंख्यक विरोधी रुख दिखाता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन भी है. इसीलिए अल्पसंख्यकों का ध्यान रखना उनके लिए जरूरी है.

वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने कहा, 'मुलायम सिंह कहा करते थे अखिलेश अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. अब हमें यह पता चल गया है. उन्होंने हमें धोखा दिया और अब हम सपा को सबक सिखाएंगे.'

Advertisement

उधर, अंसारी बंधुओं के बसपा से जुड़ने पर बीजेपी नेता विजय बहादुर पाठक ने मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'बेहतर होगा अगर मायावती जी यह बतातीं कि उनके भाई ने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे अर्जित की. वह डरी हुई हैं, इसलिए ही ऐसा कदम उठा रही हैं. यूपी की जनता सब जानती है. लोग बस यूपी में बीजेपी की सरकार चाहती है.'

बता दें कि पिछले दिनों अंसारी की कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनावों में मुख्तार को सपा से टिकट ना मिलने के बाद अंसारी परिवार के सपा से अलग होकर बसपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि मायावती के खास सतीश मिश्रा के जरिये मुख्तार अंसारी की बीएसपी में वापसी हुई है. आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो ने पहले भी मुख्तार अंसारी को मौका दे चुकी हैं लेकिन बाद में अंसारी ब्रदर्स ने बीएसपी छोड़ अपनी पार्टी (कौएद) बना ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement