Advertisement

'आज तक' से बोले गडकरी- समाजवादी पार्टी की साइकिल हो चुकी है पंचर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रसड़ा विधानसभा क्षेत्र और भदोही में जनसभा को संबोधित किया. आज तक ने नितिन गडकरी के साथ इन क्षेत्रों का दौरा किया और जाना कि वह किन मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं. रसड़ा विधानसभा में 4 तारीख को मतदान होना है और भदोही में 8 मार्च को मतदान होना है.

नितिन गडकरी नितिन गडकरी
अशोक सिंघल
  • वाराणसी,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रसड़ा विधानसभा क्षेत्र और भदोही में जनसभा को संबोधित किया. आज तक ने नितिन गडकरी के साथ इन क्षेत्रों का दौरा किया और जाना कि वह किन मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं. रसड़ा विधानसभा में 4 तारीख को मतदान होना है और भदोही में 8 मार्च को मतदान होना है.

नितिन गडकरी ने इन दोनों ही जनसभाओं में विकास के मुद्दे को उठाया और कहा की समाजवादी कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए कभी कुछ नहीं किया. गरीब-गरीब ही रह गया. जबकि यह लोग मालामाल हो गए. भ्रष्टाचार और जातिवादी राजनीति को इन तीनों ही पार्टी ने बढ़ावा दिया. इनकी राजनीति परिवार के आसपास ही सिमट कर रह गई. जबकि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकास के रास्ते पर पहुंचाया है और उत्तर प्रदेश में भी अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो बेरोजगारी खत्म होगी. उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा.

Advertisement

नितिन गडकरी का कहना है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव का साथ मिलने से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. प्रदेश का कोई भला होने वाला नहीं है क्योंकि समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो चुकी है. गडकरी का भी कहना है कि यहां पर अखिलेश सरकार का काम नहीं कारनामे बोलते हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार का मंत्र है सबका साथ सबका विकास . मोदी के मंत्र पर बीजेपी आगे बढ़ रही है और उत्तर प्रदेश में भी सबका साथ सबका विकास को ही आगे लेकर चलेंगे.

कब्रिस्तान और श्मशान घाट के मुद्दे पर नितिन गडकरी का कहना है कि अखिलेश यादव की सरकार ने ही पक्षपात किया है. इसलिए यह मुद्दा उठाना पड़ा. राम मंदिर के मुद्दे पर नितिन गडकरी का कहना है कि राम मंदिर मुद्दे का संवैधानिक हल होगा या आपसी बातचीत के द्वारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement