Advertisement

राजनाथ के बेटे पंकज ने कहा- मैं राहुल और अखिलेश से कम नहीं

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने खुद को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कम ना आंकने की बात कही है.

यूपी बीजेपी महासचिव पंकज सिंह यूपी बीजेपी महासचिव पंकज सिंह
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने खुद को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कम ना आंकने की बात कही है. पंकज को नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार घोषित किया गया है, पार्टी पिछले दो चुनाव से इस सीट पर भारी अंतर से जीत रही है और इसीलिए उनकी उम्मीदवारी पर पार्टी में असहमति की भी चर्चा है.

Advertisement

उम्मीदवारी पर कोई असहमति नहीं
चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त निर्देश दिया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने बेटा-बेटी को टिकट दिलाने के लिए दबाव ना बनाएं. इस पर पंकज सिंह ने कहा, 'मैं और मेरे पिता को राजनीति पसंद नहीं है. मुझे सिर्फ उनका आशीर्वाद चाहिए.' परिवारवाद की राजनीति पर सिंह ने कहा कि नोएडा सीट पर उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है और सभी उनका समर्थन कर रहे हैं. पंकज ने ये भी जोड़ा कि उनकी उम्मीदवारी पीएम मोदी के निर्देशों का उल्लंघन नहीं है क्योंकि वे काफी अरसे से पार्टी गतिविधियों में सक्रिय हैं.

पिता राजनाथ के प्रभाव से नहीं मिला टिकट
पंकज सिंह के 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें तब चयनित नहीं किया था. वरिष्ठ बीजेपी नेता और यूपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने बयान दिया था कि पंकज सिंह ने कई वर्षों से पार्टी के लिए काफी मेहनत की है और वे उम्मीदवारी के लिए 200 फीसदी योग्य हैं.

Advertisement

15 वर्षों से पार्टी कार्यों में सक्रिय
पंकज ने दावा किया कि उन्हें 2007 में भी यूपी विधान सभा चुनाव के लिए टिकट की पेशकश की गई थी, लेकिन तब उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था क्योंकि तब वे तैयार नहीं थे. पंकज सिंह बीजेपी यूपी के महासचिव हैं और यूथ विंग के प्रभारी भी रह चुके हैं. वे पिछले 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement