अखिलेश के साथ खड़े हुए 'शिवपाल-पुत्र' आदित्य, ट्वीट किया ये पोस्टर

यूपीपीसीएफ के चेयरमैन और इफको के डायरेक्टर आदित्य यादव ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर बुधवार दोपहर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के माध्यम से आदित्य ने अखिलेश का समर्थन किया है.

Advertisement
आदित्य यादव आदित्य यादव

संदीप कुमार सिंह

  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

चुनाव आयोग के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी में छिड़ा विवाद खत्म हो चुका है. पार्टी पर अखिलेश का एकाधिकार स्वीकार हो चुका है. मुलायम सिंह भी अखिलेश को आशीर्वाद दे चुके हैं. ऐसे में अब तक मुलायम खेमे में खड़े नेताओं के स्वर धीमे-धीमे मधुर होते जा रहे हैं. अमर सिंह के बाद अब शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने भी अपने मन की बात ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर की मन की बात
यूपीपीसीएफ के चेयरमैन और इफको के डायरेक्टर आदित्य यादव ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर बुधवार दोपहर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के माध्यम से आदित्य ने अखिलेश का समर्थन किया है. तस्वीर में ऊपर के हिस्से में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव नजर आ रहे हैं. निचले हिस्से में आदित्य की तस्वीर के साथ संदेश लिखा है, "उत्तर प्रदेश के तीव्र और समग्र विकास के लिए हम सभी को मिलकर योगदान करना होगा."

तस्वीर के मायने
आदित्य यादव के इस पोस्ट के सियासी मायने साफ हैं. स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश युग की शुरुआत हो चुकी है. ऐसा लग रहा है कि पोस्ट के जरिए आदित्य यादव बताना चाहते हैं कि वे सबकुछ भुलाकर अखिलेश के मार्गदर्शन में नई शुरुआत करने को तैयार हैं.

Advertisement

सपा संग्राम में शिवपाल के साथ खड़े थे आदित्य
आपको बता दें कि सितंबर में जिस वक्त पार्टी के बीच कलह शुरू हुई थी. जिस वक्त मुलायम ने अखिलेश से प्रदेश अध्यक्ष का पद और अखिलेश ने शिवपाल से महत्वपूर्ण विभाग छीन लिए थे उस वक्त आदित्य लगातार अपने पिता के साथ खड़े रहे. उस वक्त भी पार्टी कार्यालय, शिवपाल के आवास और मुख्यमंत्री आवास पर जमकर हो-हल्ला हुआ था और तमाम लोग मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के कोप का भाजन हुए थे. हालांकि दिसंबर महीने में छिड़े समाजवादी दंगल में आदित्य यादव ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement