Advertisement

पंजाब-गोवा के बाद यूपी में भी प्रचार नहीं करेंगी सोनिया!

समाजवादी पार्टी की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि सोनिया गांधी मुलायम सिंह यादव के साथ 1-2 जगह मंच शेयर करें. लेकिन सोनिया के करीबी रणनीतिकारों के अनुसार यह संभव नहीं है. सोनिया की तबीयत ठीक नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:18 AM IST

पंजाब और गोवा में चुनावी मतदान हो गया, लेकिन सोनिया प्रचार करने नहीं गईं. सूत्रों के मुताबिक सोनिया तय कर चुकीं हैं कि अब देशभर में उनकी जगह कमान राहुल संभालेंगे, इसलिए वह कहीं प्रचार करने नहीं जा रही हैं. हालांकि पंजाब और गोवा में सोनिया 1-2 रैली करना चाहती थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य ने साथ नहीं दिया. ऐसे में अब निगाहें उत्तर प्रदेश पर हैं.

Advertisement

सिर्फ रायबरेली में प्रचार करेंगी सोनिया
समाजवादी पार्टी की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि सोनिया गांधी मुलायम सिंह यादव के साथ 1-2 जगह मंच शेयर करें. लेकिन सोनिया के करीबी रणनीतिकारों के अनुसार यह संभव नहीं है. सोनिया की तबीयत ठीक नहीं है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो सोनिया परंपरा के तहत रायबरेली में सभा को संबोधित कर सकती हैं, क्योंकि सोनिया पहले लगातार ऐसा करती रही हैं.

राहुल संभाल रहे पूरी पार्टी
अब बाकी रायबरेली-अमेठी में प्रचार की जिम्मेदारी प्रियंका की होगी और प्रदेश भर में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही कांग्रेस का परचम लहराएंगे. वैसे राहुल भले ही उपाध्यक्ष हों, लेकिन अनौपचारिक तौर पर उनको अध्यक्ष की भूमिका दी जा चुकी है सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है.

ऐसे में 1998 के बाद यानी 18 साल बाद के ये चुनाव होंगे, जब सोनिया की भूमिका सीमित होगी और गांधी परिवार की अगली पीढ़ी यानी राहुल और प्रियंका अब सोनिया की भूमिका निभा रहे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement