समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को जारी की गई 23 उम्मीदवारों की लिस्ट में कई दिलचस्प नाम देखने को मिलें, लेकिन इसमें सबसे चर्चित नाम रहा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म खान
के छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म का. आने वाले यूपी चुनावों में अब्दुल्ला अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे. जानिए अब्दुल्ला आज़म से जुड़ी कुछ खास बातें-
1. पेशे से इंजीनियर और गलगोटिया इंजीनिरिंग कॉलेज से एमटेक अब्दुल्ला आज़म अब अपने पिता की राजनितिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे.
2. रामपुर के स्वारटांडा सीट से
समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाएंगे अब्दुल्ला आज़म.
3. दो भाइयो में छोटे अब्दुल्ला आज़म मृदुभाषी है लेकिन पिता की तरह ही अपनी टिप्पणियों के लिए मशहूर.
4. पिता ने बड़े बेटे की जगह छोटे को पहले क्यों चुना इसपर फिलहाल सब चुप है लेकिन पिता आज़म खान कुछ महीने पहले ही बेटे की उम्मीदवारी का ऐलान कर चुके है.
5. अब्दुल्ला आज़म पिता की बनाई जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं जो आज़म खान की ड्रीम प्रोजेक्ट है.
6. नए जनरेशन की तरह अब्दुल्ला
सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय है और फ़ेसबुक और ट्विटर पर इनके हज़ारों फॉलोवर भी है.
7. छोटे आज़म के नाम से मशहूर पिछले कुछ वक्त से सियासत में सक्रिय है और अपने पिता के चुनाव में काफी सक्रिय रहे हैं.
8. क्रिकेट और टेनिस में अब्दुल्ला आज़म की खासी दिलचस्पी रही है.
9. अब्दुल्ला के पिता और मां दोनों सियासत में है ऐसे में रामपुर का ये परिवार खानदानों की सियासत में सैफई परिवार के नक़्शे कदम पर चलता दिख रहा है.