Advertisement

विकीपीडिया ने मोदी से पहले ही बनाया मनोज सिन्हा को UP का सीएम

उत्तर प्रदेश में 15 साल बाद बीजेपी की सरकार आई है. चुनाव के नतीजे तो 11 मार्च को ही आ गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला 18 मार्च, शनिवार को शाम में होना है. ऐसे में वेबसाइट ‘विकीपीडिया' ने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम पहले ही राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रुप में दर्ज कर दिया.

मनोज सिन्हा मनोज सिन्हा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

उत्तर प्रदेश में 15 साल बाद बीजेपी की सरकार आई है. चुनाव के नतीजे तो 11 मार्च को ही आ गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला 18 मार्च, शनिवार को शाम में होना है. ऐसे में वेबसाइट ‘विकीपीडिया' ने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम पहले ही राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रुप में दर्ज कर दिया.

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब एक हफ्ते बाद प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिये बीजेपी की बैठक शनिवार शाम चार बजे लखनऊ स्थित ‘लोक भवन' में होनी है. उससे काफी पहले ही ‘विकीपीडिया' ने 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम दर्ज कर दिया.

Advertisement

हालांकि, प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के लिये मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. बहरहाल, सिन्हा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं और ना ही उनका कोई दावा है. उन्होंने अटकलों को मीडियाजनित बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement