Advertisement

यूपी चुनाव: क्या डिंपल यादव धो पाएंगी समाजवादी पार्टी का यह 'दाग'...

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी के परिवार का झगड़ा पहली बार घर के बाहर गलियों से होते हुए यूपी की सड़कों तक देखने को मिला. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस लड़ाई में पार्टी में अपना वर्चस्व क़ायम किया और साथ ही पार्टी को लेकर बनी महिला विरोधी छवि को भी तोड़ने की कोशिश शुरू की.

यूपी चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोर शोर से जुटी हैं डिंपल यादव यूपी चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोर शोर से जुटी हैं डिंपल यादव
हिमांशु मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी के परिवार का झगड़ा पहली बार घर के बाहर गलियों से होते हुए यूपी की सड़कों तक देखने को मिला. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस लड़ाई में पार्टी में अपना वर्चस्व क़ायम किया और साथ ही पार्टी को लेकर बनी महिला विरोधी छवि को भी तोड़ने की कोशिश शुरू की.

अखिलेश यादव यह बात अच्छी तरह से जानते थे कि उनके पांच साल के कार्यकाल में राज्य की कानून-व्यवस्था, पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और महिलाओं की सुरक्षा बड़े मुद्दे हैं. कानून-व्यवस्था और कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जैसे मुद्दे तो चाचा शिवपाल पर डाल कर अखिलेश ने अपनी छवि बेदाग बनाने की कोशिश कर ली, लेकिन उन्हें शायद यह एहसास हुआ कि महिला सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ महिला नेता के सहारे ही पार लगाया जा सकता है.

Advertisement

इसके बाद अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने इसकी ज़िम्मेदारी उठाई और अखिलेश यादव के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. डिंपल यादव अपनी रैली और सभाओं के साथ-साथ इंटर्व्यू में भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए अखिलेश सरकार में शुरू की गई डायल-100 और डायल-109 जैसे हेल्पलाइन सेवाओं की जिक्र करने से नहीं चूकतीं. इसके साथ ही वह अपनी सरकार की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देती हैं.

डिंपल को आगे लाने के पीछे अखिलेश यादव की एक मजबूरी यह भी मानी जाती है कि उनके छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव इस बार लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं और वह जिस तरह से आए दिन बेबाक़ी से हर मुद्दे पर अपनी राय रखती रही हैं, उसके बाद अखिलेश को डर था कि कहीं पार्टी में महिला ब्रिगेड की कमान अपर्णा यादव के हाथ न चली जाए.

Advertisement

इतना ज़रूर है कि डिंपल यादव ने जिस तरह कांग्रेस के साथ गठबंधन में बड़ी भूमिका निभाई और इस चुनाव में प्रचार किया है, उससे एक बात साफ़ हो गई है कि अब समाजवादी पार्टी के सभी फैसलों में डिंपल यादव की भागीदारी बढ़ती जाएगी. हालांकि यह तो चुनाव के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर डिंपल कितनी कारगर साबित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement