Advertisement

फिर चर्चा में आए एनडी तिवारी, सुर्खियों में रही है-सीडी, डीएएन और 90 में शादी

एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर के बीजेपी में शामिल होते ही 91 वर्षीय कांग्रेसी नेता एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इससे पूर्व नारायण दत्त तिवारी एक 'सीडी कांड', 'डीएनए टेस्ट' और '90 में शादी' के चलते भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

नारायण दत्त तिवारी नारायण दत्त तिवारी
संदीप कुमार सिंह
  • देहरादून,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बुधवार की सबसे बड़ी खबर रही कि नारायण दत्त तिवारी ने 91 साल की उम्र में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. हालांकि शाम होते-होते साफ हो गया कि तिवारी ने नहीं बल्कि उनके बेटे रोहित शेखर ने बीजेपी की सदस्यता ली थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सिर्फ रोहित शेखर ने ली है बीजेपी की सदस्यता ली है एन डी तिवारी ने नहीं. एन डी तिवारी सिर्फ बीजेपी को समर्थन देंगे. अमित शाह के घर तिवारी और उनकी पत्नी केवल मुलाकात करने गए थे.

Advertisement

बुधवार को अप्रत्याशित घटनाक्रम में एन डी तिवारी अपनी पत्नी उज्जवला शर्मा और बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे. अमित शाह ने तिवारी का स्वागत किया जिसके बाद खबरें चलने लगी थी कि तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि तिवारी के इस कदम के पीछे कांग्रेस द्वारा उनके बेटे रोहित शेखर को टिकट न देने की वजह है. अब उम्मीद की जा रही है कि रोहित शेखर को उत्तराखंड में हल्द्वानी से बीजेपी टिकट दे सकती है.

तिवारी फिर चर्चा में
एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर के बीजेपी में शामिल होते ही 91 वर्षीय कांग्रेसी नेता एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इससे पूर्व नारायण दत्त तिवारी एक 'सीडी कांड', 'डीएनए टेस्ट' और '90 में शादी' के चलते भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

Advertisement

तिवारी का सीडी कांड
आपको बता दें कि एन डी तिवारी 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे. उनका राज्यपाल का कार्यकाल बेहद विवादास्पद रहा. दरअसल एक विवादित सीडी में कथित रूप से दिखने के बाद उन्हें राज्यपाल का पद छोड़ना पड़ा था. हालांकि एनडी तिवारी ने इसे साजिश करार दिया था.

बात सन् 2009 की है. एक दिन टीवी पर तिवारी की एक कथित सेक्स सीडी सामने आई, जिसने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया. उस सीडी में एन डी तिवारी तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे. उस वीडियो क्लिप को तेलुगू चैनल ने प्रसारित किया था.

तिवारी का डीएनए टेस्ट
2008 में रोहित शेखर नाम के एक शख्स ने कोर्ट में तिवारी को अपना 'बॉयलॉजिकल फादर' (जैविक पिता) घोषित करने का मुकदमा किया. कोर्ट के निर्देश पर एनडी का डीएनए टेस्ट कराया गया, जो उनके बेटे रोहित से मैच कर गया. 27 जुलाई 2012 को कोर्ट ने डीएनए टेस्ट का रिजल्ट देखने के बाद फैसला रोहित शेखर के पक्ष में दिया. कोर्ट ने माना कि नारायण दत्त तिवारी रोहित के 'बॉयलॉजिकल फादर' हैं और उज्जवला शर्मा 'बॉयलॉजिकल मदर'. काफी लंबे समय तक इंकार के बाद आखिरकार 3 मार्च 2014 को तिवारी ने यह बात मान ही ली की वे रोहित के 'बॉयलॉजिकल फादर' हैं.

Advertisement

90 में शादी
इसके बाद मई 2014 में भी तिवारी मीडिया की सुर्खियों में रहे. दरअसल, 22 मई 2014 को यूपी की राजधानी लखनऊ में नारायण दत्त तिवारी ने रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा से विधिवत विवाह कर लिया था. इस विवाह के समय उनकी उम्र 89 साल थी. अपने इस हक के लिए उज्ज्वला शर्मा और उनके बेटे रोहित शेखर को एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी.

लंबा है तिवारी का राजनैतिक इतिहास
आपको बता दें कि एन डी तिवारी का लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. स्वतंत्रता संग्राम के वक्त तिवारी ने भी आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था. 1942 में वे जेल भी जा चुके हैं खास बात यह थी कि वे नैनीताल जेल में बंद किए थे जहां उनके पिता पूर्णानंद तिवारी पहले से ही बंद थे. आजादी के वक्त तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे.

आजादी के बाद हुए पहले विधानसभा चुनावों में तिवारी ने नैनीताल (उत्तर) से सोशलिस्ट पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के खिलाफ जीत हासिल की थी. तिवारी ने 1963 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. 1965 में तिवारी पहली बार मंत्री बने थे. तिवारी तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड की सत्ता संभाल चुके हैं.

Advertisement

दो राज्यों पर शासन करने वाले एक मात्र नेता
तिवारी एक जनवरी 1976 को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. 1977 में हुए जेपी आंदोलन की वजह से 30 अप्रैल को उनकी सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था. एन डी तिवारी तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. वह अकेले ऐसे राजनेता हैं जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के विभाजन के बाद वे उत्तराखंड के भी मुख्यमंत्री बने थे.

पीएम के पद की भी हुई थी चर्चा
भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद के लिए तिवारी का नाम भी चर्चा में आाया था लेकिन अंत में मुहर पी. वी. नरसिंहाराव के नाम पर लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement