Advertisement

उत्तराखंड में बीजेपी के नामांकन जुलूस में लड़ाई और फायरिंग, मचा हड़कंप

16 जनवरी को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उत्तराखंड में इस बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.

यशपाल आर्य यशपाल आर्य
संदीप कुमार सिंह
  • उधमसिंहनगर,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

बीजेपी में दूसरे दलों से आयातित नेताओं के चलते हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड के बाजपुर में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब नामांकन जुलूस में ही दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. फायरिंग होने के चलते इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह हंगामा बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के नामांकन जुलुस में हुआ.

Advertisement

हंगामे और फायरिंग से मची अफरातफरी में प्रत्याशी यशपाल आर्य बाल-बाल बचे. नामांकन जुलूस में लड़ाई और फायरिंग की घटना के चलते प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

आपको बता दें कि 16 जनवरी को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उत्तराखंड में इस बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. इससे पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत 9 विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

'दुखी मन से छोड़ रहा हूं कांग्रेस'
बीजेपी में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. आर्य ने कहा था कि मैं बहुत दुखी मन से कांग्रेस से त्यागपत्र दे रहा हूं. हम उत्तराखंड का विकास चाहते हैं. यशपाल आर्य ने कहा कि अब कांग्रेस में सब कुछ बदल रहा है अब वो कांग्रेस नहीं रही जो पहले रही थी.

Advertisement

यशपाल आर्य ने यह भी कहा था कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. जिस तरीके से कांग्रेस का प्रबंधन हो रहा है उसमें समर्पित कार्यकर्ताओं के हित का कहीं से ख्याल नहीं रखा जा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement