
Happy Birthday Jaya Bachchan: 9 अप्रैल 2023 को जया बच्चन अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जया, बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. जो अब एक पॉलिटिशयन भी बन चुकी हैं. जया बच्चन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जो हमेशा अपने काम और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं. उनके बारे में लगभग हर किसी को सबकुछ पता है. इसलिए आज एक्ट्रेस की उस फिल्म की बात करते हैं, जिसकी चर्चा कम ही हुई है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म 'गंगा देवी' की. इस फिल्म में जया बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे.
भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकी हैं जया
जया बच्चन की हिंदी फिल्मों के नाम हर किसी को याद हैं. फिर चाहें बात 'मिली', 'सिलसिला', 'गुड्डी', 'कभी खुशी कभी गम' की हो या 'कल हो ना हो' की. उनकी इन सभी फिल्मों के नाम फैंस के जहन में बसे हुए हैं. पर हिंदी फिल्मों के अलावा वो भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. 2012 में जया भोजपुरी फिल्म 'गंगा देवी' में नजर आई थीं.
इस फिल्म में उनके साथ बिग बी अहम रोल में थे. दिलचस्प बात ये है कि 'गंगा देवी' से जया और अमिताभ की जोड़ी को 11 साल बाद पर्दे पर देखा गया था. फिल्म में जया ने 'कल्याणी' का रोल अदा किया था. वहीं बच्चन साहब 'विशंभरनाथ' के किरदार में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चड्ढा ने संभाला था. वहीं प्रोड्यूसर दीपक सावंत थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी और जया बच्चन ने 'गंगा देवी' के डायरेक्टर से एक दिन में 30-35 सीन शूट करने के लिए कहा था. फिल्म को लेकर बिग बी ने कहा था, 'जब आपकी पत्नी सेट पर मौजूद हो तो जिंदगी में ज्यादा रोक- टोक होती है. 'गंगा देवी' की कहानी गांव की महिलाओं की जिंदगी पर आधारित थी, जो उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को बयां करती है.'
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने 11 साल बाद अपनी केमिस्ट्री से फिल्म में कमाल कर दिया था. ये फिल्म बड़े पर्दे पर जबरदस्त तरीके से हिट हुई थी. बिग बी और जया के अलावा इसमें निरहुआ और पाखी हेगड़े भी अहम रोल में थे.
घबरा गए थे निरहुआ
एक इंटरव्यू के दौरान निरहुआ ने फिल्म को लेकर कहा था, वो अमिताभ बच्चन को देखकर घबरा गए थे. वो बिग बी के सामने एक्टिंग में नर्वस हो रहे थे. उन्हें उस पल ऐसा लगा जैसे इंसान के सामने खुद भगवान आ गए हों. हालांकि, बिग बी उनकी घबराहट को समझ गए थे. इसलिए उन्होंने उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराया और फिर वो आराम से शूटिंग कर पाए.
इस तरह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी ने 'गंगा देवी' को एक सुपरहिट फिल्म बना दिया.