Advertisement

Bigg Boss 16: 'बीवी की इज्जत नहीं रखी', टीना दत्ता ने शालीन भनोट पर किया पर्सनल कमेंट, हुआ हंगामा

टिकट टू फिनाले वीक में बिग बॉस ने निम्रत कौर को घर का कैप्टन बनाया. ये भी कहा कि बाकी सदस्यों को निम्रत की कैप्टेंसी छीननी पड़ेगी. वहीं अब प्रोमो में बिग बॉस घर के नए कैप्टन पर बात करते दिखे. इसके बाद टीना दत्ता और शालीन भनोट में जमकर लड़ाई हुई.

टीना दत्ता, शालीन भनोट टीना दत्ता, शालीन भनोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर है. फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट अपना दमखम दिखा रहे हैं. यही वजह है कि बिग बॉस हाउस में हंगामा मचा हुआ है. शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में शालीन भनोट और टीना दत्ता आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के कैरेक्टर पर उंगली उठा दी. 

Advertisement

निम्रत की कैप्टेंसी के खिलाफ हुए घरवाले 
टिकट टू फिनाले वीक में बिग बॉस ने निम्रत कौर को घर का कैप्टन बनाया. ये भी कहा कि बाकी सदस्यों को निम्रत की कैप्टेंसी छीननी पड़ेगी. वहीं अब प्रोमो में बिग बॉस घर के नए कैप्टन पर बात करते दिखे. इस दौरान शिव ने एसमी स्टैन को कैप्टेंसी के लिए चुना. वहीं एमसी स्टैन ने शिव का नाम लिया. इसके बाद सुम्बुल ने अपना और शिव का नाम लिया. 

शिव, एमसी स्टैन और सुम्बुल के बाद शालीन भनोट ने अपनी राय रखी. शालीन ने कहा कि उन्हें निम्रत बतौर कैप्टन ठीक लगती हैं. शालीन की बात सुनने के बाद प्रियंका और टीना उन पर भड़क जाती हैं. प्रियंका कहती हैं कि हमारे साथ निम्रत की कैप्टेंसी छीनने की प्लानिंग कर रहे हो. यहां ये बोल रहे हो. टीना कहती हैं कि ये कितना दोगला है.

Advertisement

शालीन-टीना में हुई लड़ाई
कैप्टेंसी पर चर्चा होने के बाद टीना और शालीन आपस में भिड़ते नजर आए. शालीन, टीना से कहते हैं, टीना प्लानिंग, प्लॉटिंग आपने की. आप कितने झूठे हो. आप इतने दोगले हो. आपके पास से एक लड़का जाता है, तो दूसरे लड़के के साथ चिपकने लग जाते हो. टीना कहती हैं, जुबान संभाल कर बात कर. खुद की बीवी की इज्जत नहीं रखी. मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है. नालायक लड़के मुझे फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद शालीन कहते हैं कि यही हकीकत है तुम्हारी. टीना कहती हैं कि मुझे इस हफ्ते घर से जाना है. 

देखना होगा कि टीना और शालीन के बीच छिड़ी ये लड़ाई कौन सा नया रूप लेती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement