26/11/2008 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इसके कुछ साल बाद कई फिल्ममेकर्स ने कोशिश की उसी तकलीफ को पर्दे पर उतारने की, जिनमें से कुछ तो इसमें कामयाब भी रहे. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Hotel Mumbai
एंथनी मारस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 26/11 के हमले को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मुंबई में स्थित ताज होटल के कर्मचारियों ने परिवारों और उनके करीबियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. फिल्म में देव पटेल, अनुपम खेर, अमनदीप सिंह और सुहेल नायरल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.
One Less God
हमले पर बनी फिल्मों में जहां पुलिस कर्मचारियों, होटल स्टाफ और सेना के सैक्रिफाइज को दिखाया गया है वहीं साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में अन्य फिल्मों से इतर उन विदेशियों को दिखाया गया था जो इस होटल में ठहरे थे और आतंकी हमले के दौरान उन्होंने बेवजह अपनी जानें गंवा दीं.
Phantom
सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में हालांकि सीधे तौर पर आतंकी हमले के बारे में नहीं दिखाया गया है लेकिन 26/11 के हमले की कहानी इस फिल्म की स्क्रिप्ट में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की लिखी किताब मुंबई एवेंजर्स पर आधारित थी.
The Attacks Of 26/11
ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. राम गोपाल वर्मा कृत ये फिल्म उस रोज हुई घटनाओं और उसके बाद से प्रभावों को दिखाती है. फिल्म में नाना पाटेकर ने मुंबई के टॉप कॉप राकेश मारिया की भूमिका निभाई थी जिन्होंने इस हमले की जांच की थी.
Shahid
राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक युवा लड़के को उसकी पहचान के चलते गिरफ्तार और टॉर्चर किया जाता है. रिहा होने के बाद वो लड़का खुद ये जिम्मेदारी उठाता है कि वह कानून की पढ़ाई करने के बाद ऐसे लोगों की मदद करेगा जो Prevention of Terrorism Act (POTA) के तहत गिरफ्तार किए जाते हैं. फिल्म में शाहिद का किरदार निभा रहे राजकुमार राव को 26/11 के हमले में फंसे फहीम अंसारी के लिए केस लड़ते हुए दिखाया गया है.