Advertisement

बॉलीवुड

एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन की पिज्जा पार्टी, चिल करती फोटोज के पीछे छुपा दर्द जानते हैं?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. अक्सर वे अपनी बिकिनी या मोनोकनी में तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. अलाया की लेटेस्ट फोटोज ने फिर टेम्प्रेचर हाई कर दिया है.

  • 2/9

अलाया ने ब्लू बिकिनी पहने अपनी किलर तस्वीरें पोस्ट की हैं. ये फोटोज जो भी देखें उनका दीवाना ही हो जाए. अलाया की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.

  • 3/9

फोटोज में अलाया हॉट टब में पिज्जा पार्टी कर रही हैं. पिज्जा पार्टी करते हुए अलाया ने बिकिनी फोटोज शेयर कर कहर बरपा दिया है. ब्लू बिकिनी में वे स्टनिंग लगीं.

Advertisement
  • 4/9

बिकिनी पहन हॉट टब में चिल करतीं अलाया वेकेशन वाइब्स दे रही हैं. लेकिन अलाया की ये फोटोज लेटेस्ट नहीं हैं. इसका हिंट उन्होंने कैप्शन में दिया है.

  • 5/9

फोटो कैप्शन में अलाया लिखती हैं- पिज्जा और हॉट टब की फोटो शेयर कर रही हूं, जबकि मैं पिछले 2 घंटों से मुंबई के ट्रैफिक में फंसी हुई हूं. अलाया का कैप्शन यूजर्स का ध्यान खींच रहा है.

  • 6/9

अलाया की बिकिनी फोटो पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि ट्रोल करने वाले भी पीछे नहीं हैं. वे अपना काम पूरी शिद्दत के साथ कर रहे हैं. पर जो भी कहो एक्ट्रेस के ग्लैम लुक को अवॉइड नहीं किया जा सकता.

Advertisement
  • 7/9

अलाया रियल लाइफ में जितनी बोल्ड हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी हैं. अलाया ने कम समय में इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है. उनके लुक्स ही नहीं एक्टिंग भी कमाल है.

  • 8/9

अलाया का पिछली रिलीज मूवी फ्रैडी थी. इसमें वे कार्तिक आर्यन संग नजर आई थीं. मूवी आटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अलाया के काम की तारीफ हुई पर फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला.

  • 9/9

(Photos: Aalia Furniturewala Instagram)
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement