Advertisement

बॉलीवुड

Ira Khan Bikini Photos: पूल में बॉयफ्रेंड संग आमिर की बेटी आयरा खान, सेलिब्रेट किए रिलेशनश‍िप के 2 साल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड स्टार और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्टार किड आयरा अपनी लाइफ बखूबी एंजॉय करती हैं, और अकसर ही अपनी एक्टिविटीज को सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में आयरा खान ने अपने बर्ड-डे की तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ कोजी पोज देती नजर आई. 

  • 2/9

आयरा ने तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्हें और नुपुर को साथ रहते दो साल हो गए हैं. आयरा के पूल में साथ मस्ती करते बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर करते ही वायरल हो गई. आयरा की सभी तस्वीरें बेहद रोमांटिक नजर आ रही हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट भी लग रहे हैं. 

  • 3/9

स्टार किड आयरा अकसर ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके कैप्शन भी उनकी ही तरह बेबाक होते हैं. आयरा खान ने एक पोस्ट में बड़े ही बेबाक अंदाज में लिखा, कि अगर आपकी नफरत कम पड़ गई हो मेरी लास्ट पोस्ट की हुई तस्वीरों पर तो ये रही कुछ नई तस्वीरें उसी पार्टी की. 

Advertisement
  • 4/9

आयरा के नुपुर संग रिश्ते को दो साल हो गए हैं. आयरा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात का ऐलान कि वो नुपुर से कितना प्यार करती हैं. आयरा ने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- 'लगता ही नहीं कि हमें साथ में दो साल हो गए हैं. ये रिश्ता हमेशा नया सा लगता है. मैं तहे दिल में तुम्हे बेहद प्यार करती हूं'.

  • 5/9

वहीं बॉयफ्रेंड नुपुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आयरा के साथ लवली पिक्चर शेयर की. अब क्योंकि ये पूल पार्टी थी तो आयरा टू-पीस में नजर आईं. बिकिनी में आयरा लग भी काफी क्यूट रही थीं, और हर तस्वीर में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक ही बनता है. आयरा पूल पार्टी को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. 

  • 6/9

आपको बता दें कि नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. वो आमिर खान की भी फिटनेस ट्रेनिंग कर चुके हैं. जब से आयरा ने अपने रिश्ते का खुलासा किया है नुपुर के साथ तब से वो अकसर ही कहीं ना कहीं साथ में स्पॉट किए जाते हैं. 

Advertisement
  • 7/9

पूल में आयरा नुपुर शिखरे के साथ काफी लवी-डवी होती नजर आईं. तस्वीरों में नुपुर और आयरा बेहद कोजी पोज में दिखाई दिए, आयरा कभी उन्हें किस करतीं तो कभी गले लगी हुई दिखाई दीं.  

  • 8/9

आपको बता दें कि आयरा ने अपने जन्मदिन पर पूल पार्टी अरेंज की थी. इस पार्टी में उनके करीबी दोस्तों, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ पापा आमिर खान, मां रीना दत्ता और आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं.  

  • 9/9

आयरा ट्रोलिंग का भी काफी शिकार होती हैं. बिकिनी में पूल सेलिब्रेशन करने पर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने आयरा के बिकिनी फोटो शेयर करने पर तो यहां तक कह डाला कि - 'इसे हिजाब लाकर दो'. लेकिन आयरा को इन बातों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता, वो ऐसे नेगेटिव कमेंट्स को मुंह तोड़ जवाब भी देती रहती हैं. 

 

 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement