Advertisement

बॉलीवुड

'जब बैंकरप्ट हुआ आमिर खान का परिवार, पैसे मांगने वालों के फोन आने लगे'

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शन‍िस्ट एक्टर आमिर खान की फिल्म लगान ने 20 साल पूरे कर लिए हैं. लगान आमिर की सुपरह‍िट और सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के 20 साल कंप्लीट होने पर एक्टर ने मीड‍िया से बातचीत की. इस दौरान आमिर ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए. इसी बीच एक्टर ने अपने घर के आर्थ‍िक परेशानी वाले दिनों के पल भी शेयर किए. 
 

  • 2/10

आमिर खान ने कहा कि उन्होंने बचपन में अपने पिता ताह‍िर हुसैन को आर्थ‍िक तंगी से गुजरते देखा है. फिल्म बैकग्रांउड वाले पर‍िवार से ताल्लुक रखने वाले आमिर ने कहा- 'वे कभी भी पैसा नहीं जुटा पाते थे और उनके साथ कई परेशान‍ियां थीं.'
 

  • 3/10

आमिर ने बताया कि जब उनके प‍िता फिल्म लॉकेट बना रहे थे तब कभी तारीख की तो कभी एक्टर्स की दिक्कत होती थी. उस फिल्म को पूरा होने में 8 साल लग गए.

Advertisement
  • 4/10

वे आगे बताते हैं- 'वो बहुत बड़े कर्जे में थे. मैंने अपने प‍िता को आर्थ‍िक तंगी से जूझते देखा है. मुझे नहीं पता कि आप ये जानते हैं या नहीं, पर हम लगभग बैंकरप्ट हो गए थे और एक समय ऐसा भी था जब हम सड़क पर आ गए थे.'

  • 5/10

आमिर ने उन बुरे दिनों को याद कर बताया कि लोग उनके प‍िता को पैसे लौटाने के लिए फोन करते थे. जबकि उनके प‍िता ने फिल्मों में अपना सारा पैस लगा दिया था और उस वक्त परेशान‍ियों से घ‍िरे थे. 

 

  • 6/10

एक घटना को साझा कर एक्टर ने कहा- 'मेरी मां रात में जगी हुई थी और लाइट जल रही थी. मेरे पिता ने अपना कबर्ड खोल रखा था और वे कुछ ढूंढ रहे थे. तो मेरी मां ने उनसे पूछा कि वे क्या ढूंढ रहे हैं, ऐसा क्या हो गया रात को.' इसपर आमिर के प‍िता ने जवाब दिया- 'मुझे नौकरी तलाश करने की और पैसे कमाने की जरूरत है इसल‍िए मैं अपना ग्रेजुएशन सर्ट‍िफ‍िकेट ढूंढ रहा हूं.'

 

Advertisement
  • 7/10

आमिर आगे कहते हैं- 'एक 40 वर्ष का आदमी अपनी पत्नी को कहता है कि वो अपनी ग्रेजुएशन सर्ट‍िफ‍िकेट ढूंढ रहा है, नौकरी के लिए- ये स्थ‍ित‍ि हो गई थी.' ये वही समय था जब आमिर के पिता ने प्रोड्यूसर ना बनने का फैसला किया, पर किस्मत में कुछ और ही था. आमिर ने बताया कि उनके पिता ने भले ही आगे से प्रोड्यूस‍िंग लाइन में इन्वेस्ट ना करने का फैसला लिया हो लेक‍िन वे अंत में एक प्रोड्यूसर ही बने.

 

  • 8/10

मालूम हो आमिर ने भी लगान में बतौर प्रोड्यूसर पहली बार काम किया था. उन्होंने बताया - आशुतोष ने कहा एक बार और सुन ले तो ऐसे कर कर के मैंने 4 बार उससे कहानी सुनी और मुझे कहानी बहुत पसंद आई. लेकिन समस्या ये थी कि अब इसे प्रोड्यूस कौन करेगा.

  • 9/10

तो मैंने आशुतोष से कहा कि जा कोई प्रोड्यूसर ढूंढ और उसको ये मत बताना की मैंने ऑलरेडी फिल्म करने के लिए हां कर दी है. मैं नहीं चाहता था कि कोई प्रोड्यूसर मेरे नाम की वजह से इस फिल्म से जुड़े.  

Advertisement
  • 10/10

'लेकिन फिर बात नहीं बनी और इन सबको डेढ़ दो साल बीत गए. मेरा मन बार-बार कह रहा था कि ये फिल्म थोड़ी मुश्किल जरूर है पर बननी चाहिए और आखिर में मैंने ये फैसला किया कि मैं ही इसमें एक्टिंग करूंगा और मैं ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करूंगा. इस तरह बतौर प्रोड्यूसर मेरी लगान पहली फिल्म है.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement