Advertisement

बॉलीवुड

पापा से पूछकर दिए आश्रम 3 में इंटीमेट सीन्स, एक्ट्रेस ने बताया घर में क्या हुआ फिर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/8

बॉबी देओल की सक्सेसफुल वेब सीरीज 3 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. सीरीज की रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट की जबरदस्त चर्चा है. आश्रम 3 में एक्ट्रेस अनुरिता झा अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से फैंस को हैरान करने वाली हैं. 

  • 2/8

अनुरिता झा ने आश्रम 3 में इंटीमेट सीन्स किए हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने बात की है. एक इंटरव्यू में अनुरिता झा ने इंटीमेट सीन्स पर फैमिली के रिएक्शन पर बात की. उन्होंने बताया कि इंटीमेट सीन्स को लेकर उनके पिता काफी कूल थे. उन्होंने एक्ट्रेस से बिंदास होकर ये सीन्स करने को कहा. पिता का ऐसा रिएक्शन देखकर अनुरिता झा भी काफी रिलैक्सड हुईं.

  • 3/8

अनुरिता ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि सीरीज में इंटीमेट सीन्स करने से पहले उन्होंने अपने पिता को बताया था. वे कहती हैं- मैंने इसके बारे में घर पर पहले ही बता दिया था. पहली बार मैंने इंटीमेट सीन किया है. मैंने अपने पापा को फोनकर कहा था- डैड. मेरा रोल ऐसा होगा. क्या मुझे करना चाहिए?

Advertisement
  • 4/8

इस पर उनके पापा बोले- हां हां करो, बिंदास करो. पिता से परमिशन मिलने के बाद एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए हामी भरी. परिवार से मंजूरी तो मिल गई अब बात आती है सेट के माहौल की. अनुरिता झा ने इसके बारे में भी बताया. उनके मुताबिक, डायरेक्टर प्रकाश झा की वजह से सेट पर माहौल सहज था.

  • 5/8

एक्ट्रेस ने कहा- सेट पर 4-5 लोग ही थे. सीन करने से पहले मेरी डायरेक्टर प्रकाश झा से बात हो गई थी. इसलिए कोई डर नहीं था. हालांकि मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे करना है. अगर मैं ऑनस्क्रीन रोई हूं तो मुझे मालूम है कैसे रोना है. लेकिन इंटीमेट सीन्स कैसे करूं ये पता नहीं था.

  • 6/8

प्रकाश झा ने इस बारे में मुझे चिंता ना करने की सलाह दी थी. कहा था कि सब हो जाएगा. मैं नहीं चाहती कि ये सीन अश्लील दिखे. मैं बिहार से ताल्लुक रखती हूं. मेरी फैमिली सिंपल है. मेरा फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. काफी सारी बातें थीं जो मेरे दिमाग में चल रही थीं. अनुरिता झा ने बॉबी देओल संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उनके अनुसार बॉबी देओल  बेहद स्वीट और कूल हैं.

Advertisement
  • 7/8

अनुरिता झा को लोग आश्रम सीरीज के बाद पहचानने लगे हैं. इस सक्सेस को वो भी खूब एंजॉय कर रही हैं. अनुरिता झा साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आई थीं. वे विनीत कुमार की ऑनस्क्रीन वाइफ के रोल में दिखी थीं. मैं बरसात देखने के बाद उनकी फैन हो गई थीं. एक्ट्रेस ने उन्हें अपना क्रश बताया.
 

  • 8/8

आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज हो रही है. सीरीज में ईशा गुप्ता, बॉबी देओल समेत कई सितारे नजर आएंगे. आश्रम 3 में बॉबी देओल निराला बाबा के रोल में नजर आ रहे हैं. इसे प्रकाश झा ने निर्देशित किया है. सीरीज के पहले दो सीजन काफी पसंद किए गए हैं.
 

PHOTOS: Anurita Jha  Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement