करण जौहर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर के 25 सालों में कई एक्टर्स को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी कम नहीं हैं. करण को जहां स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है, वहीं आमिर खान कई आउटसाइडर्स को इंडस्ट्री में लेकर आए हैं.
आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' इस बात का उदाहरण है. सोशल मीडिया पर 'लापता लेडीज' के बाद से चर्चा हो रही है. इंडस्ट्री में करण और आमिर के कॉन्ट्रिब्यूशन की बात हो रही है. यूजर्स का कहना है कि करण जौहर के लॉन्च किए एक्टर्स का पीआर काफी स्ट्रॉन्ग है, लेकिन उनके टैलेंट में खास दम नहीं है. वहीं आमिर खान के लॉन्च किए एक्टर्स अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं. ऐसे में हम दोनों सेलेब्स के लॉन्च किए एक्टर्स पर नजर डाल रहे हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म को करण जौहर ने बनाया था. आलिया वैसे तो सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं, लेकिन करण भी उन्हें अपनी बेटी मानते हैं. इंडस्ट्री में आलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई थी. हालांकि बाद में उन्हें बड़े और अच्छे प्रोजेक्ट्स करने का मौका मिला तब उन्होंने अपना दम-खम दिखाया था.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे को करण जौहर ने 2019 में आई अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से लॉन्च किया था. अनन्या के अभी तक के करियर को देखा जाए तो 'खो गए हम कहां' के अलावा शायद ही कोई फिल्म है, जिसमें उन्हें बढ़िया काम करते देखा गया है.
दर्शील सफारी
दर्शील सफारी ने चाइल्ड एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. आमिर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'तारे जमीन पर' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाया था. हालांकि अच्छे काम के बावजूद दर्शील सफारी को आगे बड़े प्रोजेक्ट्स और शोहरत नहीं मिल पाई.
फातिमा सना शेख
2016 में आई फिल्म 'दंगल' से एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने डेब्यू किया था. आमिर खान की इस फिल्म में फातिमा ने रेसलर गीता फोगाट का रोल निभाया था. यहीं से उन्हें फेम मिला. उनकी परफॉरमेंस के खूब चर्चे हुए. वहीं आगे भी उन्हें छोटी-बड़ी फिल्मों में देखा गया. फातिमा की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के अंडररेटेड एक्टर्स में होती है.
इमरान खान
आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान को बॉलीवुड में 'जाने तू या जाने न' फिल्म से लॉन्च किया था. इस फिल्म से उन्हें फेम मिला और वो दर्शकों के फेवरेट बन गए. इंडस्ट्री में इमरान ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें ज्यादातर फ्लॉप का सामना करना पड़ा. अब 9 सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद इमरान खान के कमबैक का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
जाह्नवी कपूर
करण जौहर ने जाह्नवी कपूर को फिल्म 'धड़क' से लॉन्च किया था. धीरे-धीरे ही सही जाह्नवी इंडस्ट्री की अच्छी एक्ट्रेसेज में से एक बनती जा रही हैं. शुरुआत में उनके काम को खास पसंद नहीं किया गया था. हालांकि अब उनकी फिल्म चॉइस और परफॉरमेंस में सुधार देखा गया है.
नितांशी गोयल
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले नितांशी गोयल ने अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया है. फूल के किरदार में उनके भोलेपन और सूई-सी चुभने वाली बातों ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बनाया. अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से एक्टिंग करने वाली नितांशी का काम कमाल था. यही चीज ऑडियंस के मन में बैठ गई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा भले ही आज बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. लेकिन फिल्मों में उनका काम अभी भी काफी हद तक कच्चा माना जाता है. सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, लेकिन 'शेरशाह' के आगे कोई और परफॉरमेंस खास दमदार नहीं रही.
प्रतिभा रांटा
'लापता लेडीज' में जया का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा को भी अपनी परफॉरमेंस के चलते खूब प्यार मिल रहा है. इंडस्ट्री में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लॉन्च होने के बाद संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में भी प्रतिभा रांटा ने कमाल का काम करके दिखाया है.
सान्या मल्होत्रा
फिल्म 'दंगल' से फातिमा सना शेख के साथ सान्या मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था. अपने इस छोटे से रोल के लिए सान्या ने खूब मेहनत की थी. उन्हें फिल्म में पसंद किया गया. लेकिन इसके बाद जो प्रोजेक्ट्स सान्या मल्होत्रा ने किए उन्होंने साबित कर दिया कि सान्या के पास टैलेंट का भंडार है. 'पगलैट', 'कटहल', 'पटाखा', 'बधाई हो' और जवान' संग की फिल्मों में सान्या ने काम किया है.
स्पर्श श्रीवास्तव
किरण राव की 'लापता लेडीज' में दीपक कुमार का रोल कर स्पर्श श्रीवास्तव ने भी अपना लोहा मनवा लिया है. टीवी इंडस्ट्री में चाइल्ड एक्टर के रूप में काम कर चुके स्पर्श का बॉलीवुड डेब्यू काफी अच्छा रहा. फिल्म में अपने इमोशनल और दीवाने रूप से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता.
तारा सुतारिया
अनन्या के साथ तारा सुतारिया को भी करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ लॉन्च किया था. इस फिल्म में अपने काम के लिए तारा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अभी तक तारा सुतारिया ने कोई खास स्ट्रॉन्ग परफॉरमेंस नहीं दी है. हालांकि उनकी फिल्म 'अपूर्वा' के चर्चे काफी हुए थे.
वरुण धवन
वरुण धवन ने भी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत फिल्में फ्लॉप होने के बाद 'बदलापुर', 'ऑक्टोबर' जैसी फिल्मों के साथ वरुण ने दिखाया कि वो बढ़िया एक्टर हैं. हालांकि रीमेक फिल्मों में काम करने पर उन्हें खास पसंद नहीं किया गया. अब देखना होगा कि वो फिल्म 'बेबी जॉन' में क्या कमाल करते हैं.
जायरा वसीम
फिल्म 'दंगल' से डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ने अपने छोटे से करियर में जबरदस्त फिल्में की थीं. उनके प्रोजेक्ट्स में उनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया है. माना जाता था कि इंडस्ट्री में जायरा वसीम का फ्यूचर ब्राइट है. हालांकि अचानक शोबिज से सन्यास लेकर जायरा वसीम ने सभी को चौंका दिया था.