एक्ट्रेस मिनीषा लांबा का पिछले साल उनके पति से तलाक हुआ था. अब एक्ट्रेस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है. मिनीषा की जिंदगी में प्यार लौट चुका है. मिनीषा ने अपने नए रिश्ते के बारे में बात की है. उनका कहना है कि शादी खत्म होने का मतलब जिंदगी खत्म होना नहीं है.
मिनीषा लांबा ने बताया है कि वे हैप्पी रिलेशनशिप में हैं. वो भी किसी बेहद प्यारे इंसान के साथ. मिनीषा किस शख्स को डेट कर रही हैं, कौन है उनकी जिंदगी में आया वो मिस्ट्री मैन? इसे लेकर एक्ट्रेस ने कोई खुलासा नहीं किया है.
एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर बोलते हुए मिनिषा ने कहा- कभी कभी ब्रेकअप के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाता. जब दो लोग साथ में रह नहीं पाते और किसी ने भी गलत नहीं किया होता, ऐसे हालातों में आप किसी को भी जिम्मेदार नहीं मान सकते. कई चीजें काफी प्राइवेट होती हैं कि उसके बारे में बात करना दूसरों का अपमान होता है.
मैं ये कहना चाहूंगी कि किसी भी रिश्ते या शादी का अंत जिंदगी का अंत नहीं होता. आपको प्यार करने का दूसरा मौका मिलता है, ऐसा होने से आप अपना अतीत पीछे छोड़ पाते हो.
मिनीषा ने बताया कि वे अपने नए रिलेशनशिप के बारे में इसलिए बात कर रही हैं क्योंकि उनके इस कदम से पुराने रिश्ते में फंसे लोगों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. ताकि वो ये जान सके कि चीजें बेहतर हो सकती हैं.
इससे पहले मिनीषा ने अपने तलाक पर बातचीत करते हुए कहा था- पहले तलाक को सोसायटी में अच्छा नहीं माना जाता था. लेकिन अब महिलाएं खुद पर निर्भर हो रही हैं. वे अपने विचारों के खुलकर सामने रख रही हैं. एटिट्यूड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
मिनीषा ने कहा- वेस्ट में सेल्फ लव का कॉन्सेप्ट ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. इसका मतलब स्वार्थी होना नहीं है. तलाक आसान नहीं है लेकिन जब आपका रिश्ता जहरीला हो जाए तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है. मैं ये भी कहना चाहूंगी कि आपकी शादी और रिलेशनशिप आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकते.
मिनीषा लांबा ने फिल्म यहां से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये मूवी साल 2005 में रिलीज हुई थी. मिनीषा ने हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, बचना ए हसीनो, किडनैप, वैल डन अब्बा, हम तुम शबाना में काम किया है.
2014 में मिनीषा ने बिग बॉस 8 में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन 42 दिनों बाद ही वे एविक्ट हो गई थीं. मिनीषा ने टीवी शोज में भी काम किया है. जिनमें तेनाली रामा, इंटरनेट वाला लव शामिल हैं. अभी मिनीषा अपने डिजिटल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
PHOTOS: Minissha Lamba Instagram