एक्ट्रेस शमा सिकंदर फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट शानदार है. वो हमेशा अपना लुक क्लासी बनाए रखती हैं. शमा की ग्लैमरस तस्वीरों से इंस्टाग्राम भरा हुआ है.
शमा सिकंदर अपनी टोंड बॉडी को चलते भी चर्चा में रहती हैं. वो अपनी स्टाइलिश ड्रेस फ्लॉन्ट करती रहती हैं. इस ब्लैक और रेड ड्रेस में शमा ने चार्मिंग पोज दिए हैं.
शमा सिकंदर अपनी स्टनिंग फोटोज के चलते अटेंशन पाने में कामयाब रहती हैं. इस कैंडिड पोज में शमा खूबसूरत लग रही हैं.
शमा सिकंदर अपने लुक्स पर काफी ध्यान देती हैं. इस क्रॉप शर्ट के साथ उन्होंने कैप कैरी की है, जो काफी स्टाइलिश है. उनका पूरा लुक हॉलीडे वाइब्स दे रहा है.
शमा सिकंदर की स्माइल करते हुए फोटो खूब चर्चा में रहीं. व्हाइट स्ट्रैपलेस ड्रेस पर रेड लिपस्टिक उनके गेटअप को शानदार बना रही है.
वर्क फ्रंट पर, शमा 2003 में सोनी टीवी के सीरियल ''ये मेरी लाइफ है'' से फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभाया था.
शमा ने शार्ट फिल्म ''सेक्सोहॉलिक'' से वापसी की थी. वे विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ''माया'' में भी नजर आई हैं.
फोटोज- शमा सिकंदर