Advertisement

बॉलीवुड

13 साल के करियर में 3 हिट, बड़े बॉलीवुड प्रोड्यूसर के भाई फिर भी फ्लॉप रहे Aditya Roy Kapur

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • 1/8

चार्मिंग लुक्स, किलर पर्सनैलिटी, फिल्मी बैकग्राउंड, ठीक ठाक एक्टिंग...इन सभी क्वॉलिटीज के बावजूद एक हीरो की गाड़ी पिछले 13 सालों डगमगा रही है. अभी तक उसे उसकी मंजिल नहीं मिली. यहां बात हो रही हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर की. पिछले 13 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे आदित्य अभी भी फ्लॉप हीरो ही कहलाए जाते हैं.

  • 2/8

यकीन करना मुश्किल है, लेकिन जनाब ये फिल्मी दुनिया है. यहां टैलेंट, लुक्स भी आपको सफलता की गारंटी नहीं दे सकते. वो एक्टर जिसके भाई की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स में की जाती है. फिल्मी बैकग्राउंड और सिर पर बड़े भाई का हाथ भी आदित्य के करियर को बचा नहीं सका.
 

  • 3/8

आदित्य ने साल 2009 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी लंदन ड्रीम्स. मगर ये मूवी कब आई और कब हवा हो गई किसी को मालूम भी नहीं पड़ा. आदित्य को पहली सक्सेस मिली फिल्म आशिकी 2 से. बतौर सोलो लीड ये उनकी सबसे बड़ी सक्सेसफुल मूवी रही.

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद आदित्य फिल्म ये जवानी है दीवानी में दिखे. फिल्म हिट तो रही, लेकिन इसका क्रेडिट रणबीर और दीपिका ही ले गए और बेचारे आदित्य सपोर्टिंग एक्टर बनकर रह गए. इस बीच आदित्य ने कई फिल्मों कीं. किसी में वे लीड एक्टर बने तो किसी में सपोर्टिंग हीरो. लेकिन सभी फिल्में फ्लॉप रहीं.

  • 5/8

आदित्य ने गुजारिश, एक्शन री-प्ले, दावत ए इश्क, फितूर, ओके जानू, कलंक, वेलकम टू न्यूयॉर्क, सड़क 3, लूडो जैसी मूवी में काम किया. ये सभी फिल्में नहीं चलीं. फिर साल 2020 में आदित्य के करियर को बूस्ट करने आई फिल्म मलंग. 

  • 6/8

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. मूवी का काफी पसंद किया गया. अब साल 2022 में आदित्य अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हैं. फिल्म ओम रिलीज हो गई है. इसमें आदित्य फिर से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. देखना होगा ये फिल्म उनकी सफलता को जारी रखती है या फिर से फ्लॉप का ठप्पा लगाती है.

Advertisement
  • 7/8

आदित्य ने हीरो बनने से पहले अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे की थी. उनकी यूनीक स्टाइल होस्टिंग को काफी पसंद किया गया. यूथ के बीच वे काफी फेमस हुए. वीजे रहने के बाद आदित्य ने फिल्मों में करियर बनाने की ठानी. बीते 13 सालों में एक्टर ने महज 3 हिट फिल्में दी हैं.

  • 8/8

आदित्य के दादा 1940s के फिल्म प्रोड्यूसर थे. आदित्य तीन भाई हैं, तीनों में वे सबसे छोटे हैं. आदित्य के बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर UTV मोशन पिक्चर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं, जिनकी शादी विद्या बालन से हुई है. आदित्य के दूसरे भाई हैं कुणाल रॉय कपूर, वे भी एक्टर हैं.

वैसे ये कोई नई बात नहीं कि फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर फ्लॉप ना हुए हो. देखना होगा आने वाले दिनों में आदित्य की किस्मत चमकती है या फिर...

Photos: Aditya Roy Kapur Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement