तालिबान का शासन आने के बाद से अफगानिस्तान में हालात गंभीर बने हुए हैं. तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान का चेहरा तेजी से बदल रहा है. अफगान में महिलाओं के वजूद को मिटाया जा रहा है. खौफ के मारे लोग घरों में बंद हैं, हर जगह सन्नाटा छाया हुआ है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब अफगानिस्तान के लोग हिंदी सिनेमा को बहुत ज्यादा पसंद करते थे. अमिताभ बच्चन और उनका स्टाइल भी अफगानी लोगों को खूब भाता था. इस बात की जानकारी खुद अफगानिस्तान में जन्मीं सलमान खान की एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपने एक इंटरव्यू में दी थी.
हिंदी लैंग्वेज में एक्ट्रेस वरीना हुसैन की अच्छी-खासी कमांड को देखकर ही साफ जाहिर होता है कि अफगानिस्तान में हिंदी सिनेमा कितना पॉपुलर है.
अफगानिस्तान में हिंदी मूवीज के इंपैक्ट के बारे में बात करते हुए वरीना ने TOI को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था,"मेरी नानी मुझे उस वक्त की कहानियां सुनाती थीं, जब वहां अच्छा दौर था. वो अक्सर मुझे बताती थीं कि फ्राइडे के दिन कई फैमिलीज वीसीआर किराए पर घर में लाते थे और फिर फिल्में देखा करते थे. मेरी नानी जो भी फिल्म देखती थीं, उनसे फैशन इंस्पिरेशन लेती थी."
वरीना ने आगे कहा था, "मेरी नानी बॉलीवुड फिल्मों के फैशन की नकल करती थीं और मेरी मां और मौसी के लिए बिल्कुल वैसे ही कपड़े सिलती थीं."
वरीना ने बताया था, "अगर आज भी आप वहां के लोगों से बेल बॉटम के बारे में पूछेंगे, तो उन्हें समझ नहीं आएगा कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन अगर आप उनसे कहेंगे कि अमिताभ बच्चन वाली पैंट तो वो आपकी बात समझ जाएंगे. आज भी अफगानिस्तान में बेल बॉटम को अमिताभ बच्चन पैंट के नाम सा जाना है. बॉलीवुड का इतना ज्यादा इंपैक्ट है मेरे देश में."
वरीना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि एक समय में अफगानिस्तान काफी प्रोग्रेसिव होता था. एक्ट्रेस ने कहा था, "मेरी नानी स्कर्ट पहनकर मेरे नाना के साथ बाइक पर घूमती थीं. वो लोग म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में जाते थे. लेकिन फिर अचानक सब बदल गया."
बता दें वरीना ने सलमान खान के बैनर में बनी फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. काफी सारे अफगानियों की तरह वो हिंदी काफी अच्छी तरह समझती हैं. फिल्म में आयुष शर्मा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
वरीना सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में एक्टर संग मुन्ना बदनाम हुआ गाने में भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो बादशाह की एक वीडियो सॉन्ग में भी दिखाई दी थीं.
फोटो क्रेडिट-@warinahussain