Advertisement

बॉलीवुड

13 साल बाद Hrithik Roshan संग टूटी शादी, अब किसके प्यार में Sussane khan? जानें लव स्टोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल जोड़ी में कभी ऋतिक रोशन और सुजैन खान का नाम टॉप पर था. अपनी स्वीटहार्ट सुजैन को जिस तरह ऋतिक प्यार करते थे, उन्हें पैंपर करते थे... वो देख लड़कियां जलती थीं. वो भी अपने लिए कोई ऋतिक रोशन जैसा राजकुमार चाहती थीं. लेकिन कपल के प्यार को किसी की बुरी नजर लग गई. बी-टाउन के ये मोस्ट एडोरेबल कपल जुदा हो गए.
 

  • 2/8


ऋतिक से तलाक के बाद फिर से कपल के साथ आने की भी खबरें आईं. लेकिन ये सब अटकलें साबित हुईं. सुजैन लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी जिंदगी में नए प्यार ने एंट्री ली है. प्यार में पड़ीं सुजैन खान एक्टर अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं.

  • 3/8

कपल ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल भी कर दिया है. दोनों साथ में पार्टी और हैंगआउट करते हैं. उनका फ्रेंड सर्कल भी काफी सेम है. सुजैन और अरसलान सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते.
 

Advertisement
  • 4/8

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो वे एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. अरसलान ने बताया था कि दोस्त के घर पर वे सुजैन से मिले थे. वहां दोनों तुरंत ही कनेक्ट कर गए. यही से उनकी दोस्ती आगे बढ़ी.
 

  • 5/8

अरसलान गोनी टीवी एक्टर अली गोनी के भाई हैं. अरसलान कई शोज, फिल्मों और वेब सीरीज में दिखे हैं. अरसलान पिछले दिनों वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' मे नजर आए थे. वे सीरियल जिया और जीजू में भी दिखे हैं. अरसलान टीवी क्वीन एकता कपूर संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

  • 6/8

सुजैन की पहली शादी की बात करें तो, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2000 में शादी की थी. इस शाद से दोनों के दो बच्चे हैं ऋदान और ऋहान. दोनों की इस परफेक्ट जोड़ी को किसी की नजर लगी और वे अलग गए. 2013 में वे अलग हुए. 2014 में उनका तलाक हो गया था.
 

Advertisement
  • 7/8

ऋतिक और सुजैन खान बॉलीवुड के उन एक्स कपल्स में शुमार हैं जो अलग होने के बाद भी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. तलाक के बाद वे अच्छे दोस्त बने हुए हैं. दोनों मुश्किल फेज में एक-दूसरे को खुलकर सपोर्ट करते हैं. दोनों के यूं साथ आने की वजह उनके बच्चे हैं.

  • 8/8


चाहे ऋतिक और सुजैन अलग हो गए. लेकिन वो नहीं चाहते उनके बच्चों पर इसका असर पड़े. बच्चों की खातिर वे साथ में समय बिताते हैं. ट्रिप पर जाते हैं. तलाक के बाद दोनों ही मूव ऑन कर चुके हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement