Advertisement

बॉलीवुड

अक्षय ने बनाया सेल्फी का रिकॉर्ड, बॉलीवुड के इन स्टार्स के नाम भी कई बड़े रिकॉर्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • 1/8

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'सेल्फी' को प्रमोट करते-करते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा दिया है. अक्षय ने फैंस के साथ तीन मिनट में 184 सेल्फी खींचकर इस रिकॉर्ड हो बनाया. प्रमोशनल इवेंट से सुपरस्टार के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने वाले अक्षय कुमार अकेले सेलिब्रिटी नहीं हैं. आइए आपको बाकियों के बारे में बताएं.

  • 2/8

आशा भोसले

बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर में से एक आशा भोसले के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है. साल 2011 में आशा ने सबसे ज्यादा सिंगल स्टूडियो रिकॉर्डिंग करने का रिकॉर्ड बनाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 11000 गाने गाए थे. इसमें लगभग 20 भाषाओं के सोलो, ड्यूएट, कोरस बैक गाने शामिल थे. 

  • 3/8

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के अंडररेटेड टैलेंट हैं. उन्होंने भी अपने नाम एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बच्चन के नाम 12 घंटों में अलग-अलग शहरों में सबसे ज्यादा पब्लिक अपीयरेन्स करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement
  • 4/8

जगदीश राज

50 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में छाए रहने वाले एक्टर जगदीश राज को कौन नहीं जानता. जगदीश इंडस्ट्री के सबसे टाइप कास्ट एक्टर थे. उन्होंने 144 फिल्मों में पुलिसवाले का रोल निभाया था. ऐसा करने वाले वो अकेले एक्टर हैं और इसीलिए उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

  • 5/8

कुमार सानु

सिंगर कुमार सानु 90s के समय से हम सभी का दिल लुभा रहे हैं. सानु ने एक से बढ़कर एक सुरीले और रोमांटिक गाने सिनेमा लवर्स को दिए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में कुमार सानु ने भी जगह बनाई हुई है. उनके नाम एक दिन में 28 गाने गाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

  • 6/8

ललिता पवार 

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक रहीं ललित पवार का जलवा अपने जमाने में अलग ही था. एक सुंदर हीरोइन के से लेकर अक्खड़ और निर्दयी सास तक के रोल्स को उन्होंने निभाया. ललिता ने 12 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था. लगभग 70 साल की उम्र तक वो इंडस्ट्री में काम करती थीं. अपने करियर में उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनके नाम सबसे लंबे करियर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement
  • 7/8

लता मंगेशकर

स्वर कोकिला कहलाने वालीं लता मंगेशकर ने हम सभी को कई बेहतरीन गाने दिए थे. लता दीदी की आवाज का जादू कई पीढ़ियों के मन में रहा. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके नाम मोस्ट रिकॉर्ड आर्टिस्ट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? जी हां, साल 1974 में उनका नाम दर्ज किया गया था. 

  • 8/8

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा के नाम भी एक रिकॉर्ड है. उन्होंने 2016 में एक इवेंट में हिस्सा लिया था. यहां उन्हें मिलाकर 1328 महिलाएं थीं. सभी ने 'एक ही समय पर सबसे ज्यादा नाखून पेंट करने' का रिकॉर्ड बनाया था.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement