आलिया भट्ट इन दिनों अपने फैशन को लेकर काफी चर्चा में हैं. जब से एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दी है, उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बनता है. एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं, हर कोई उनकी तारीफ ही कर रहा है.
गंगूबाई काठियावाड़ी की सक्सेस के बाद आलिया ने गुड न्यूज दी तो सबको लगा वो अब करियर से ब्रेक ले लेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, एक्ट्रेस अपने काम पूरी तरह से मग्न हैं.
हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग खत्म कर आलिया अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में लग गई हैं. इसी दौरान आलिया का फैशन गेम ऑन प्वाइंट देखा जा रहा है.
आलिया अपनी प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर में हैं, तो जाहिर है उनका बेबी बंप भी अब दिखने लगा है. एक्ट्रेस इसे छुपाने के लिए ऐसे कपड़े स्टाइल कर रही हैं, जिसे देख आप भी कहेंगे- वाह फैशन हो तो ऐसा.
आलिया को ज्यादातर लूज कपड़ों में स्पॉट किया जाता है. आलिया ने अपने वॉर्डरोब में कई ब्लेजर एड कर लिए हैं. इस लुक में भी आलिया एक बॉस लेडी का फील दे रही हैं. येलो कलर के पैंट सूट में आलिया की पर्सनालिटी किसी से कम नहीं लग रही है.
आलिया ने बेबी बंप को छुपाने के लिए अपने फैशन में कुछ और बदलाव भी किए हैं. ज्यादातर शॉर्ट ड्रेसेज में नजर आने वाली आलिया आजकल एथनिक भी काफी ट्राय कर रही हैं. इस लुक में उन्होंने शरारा सूट चूज किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
आलिया के इस आउटफिट को पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है. इस लूज फिटिंग ब्लैक सूट में भी आलिया गजब की सुंदर लग रही हैं. वहीं ये स्टाइल उनका बेबी बंप छुपाने में हर तरह से मददगार साबित हो रहा है.
डार्लिंग्स के प्रमोशनल इवेंट पर आलिया इस क्यूट से येलो बलून ड्रेस में पहुचीं थीं. आलिया ने इस ड्रेस को भी बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया था. वहीं इस ड्रेस में आलिया का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ चमक रहा था.
इन फोटोज को देखकर आपको क्या लगता है, है ना आलिया का फैशन गेम जबरदस्त?
(Photo Courtesy: Instagram)