Advertisement

बॉलीवुड

Alia Bhatt airport Look: 4 हजार की हील्स- 1.69 लाख के बैग में Alia Bhatt का एयरपोर्ट लुक वायरल, सादगी पर फिदा हुए फैंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/10

इंडियन हो या वेस्टर्न, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के एयरपोर्ट लुक्स फैंस को काफी इंप्रेसिव लगते हैं. आलिया के लुक्स और स्टाइल लाइमलाइट में रहते हैं. अब एक बार फिर आलिया का नया एयरपोर्ट लुक फैंस की तारीफें बटोर रहा है. 

  • 2/10

आलिया के एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके बैग से लेकर एक्ट्रेस की हील्स तक चर्चा में बनी हुई हैं. आलिया का कंफर्टेबल सिंपल एथनिक एयपोर्ट लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. 

  • 3/10

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आलिया व्हाइट सूट में काफी खूबसूरत और क्लासी लग रही हैं. सूट संग आलिया ने जो हील्स पहनी हैं उनकी भी खूब चर्चा हो रही है. 
 

Advertisement
  • 4/10

आपको भी अगर आलिया की हील्स पसंद आ रही हैं और उनकी तरह आप अपने सिंपल लुक में शाइनी हील्स से ग्लैम एड करना चाहती हैं तो इन्हें Fizzy Goblet की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकती हैं. आलिया की इन हील्स की कीमत 4,890 रुपये है. 

  • 5/10

आलिया के एयरपोर्ट लुक में उनकी हील्स के अलावा एक्ट्रेस के बैग ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा. व्हाइट सूट संग आलिया रेड कलर का Gucci का Tote बैग कैरी किए हुए नजर आईं. 

  • 6/10

आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया के Gucci के इस बैग की कीमत लाखों में है. लग्जरी ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार, आलिया के इस रेड बैग की कीमत 1980 यूरो यानी लगभग 1.69 रुपये है. 

Advertisement
  • 7/10

वहीं आलिया के लुक की बात करें तो वो व्हाइट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. व्हाइट सूट संग उनका रेड कलर का ब्रांडेड बैग और शाइनी हील्स उनके लुक को बहुत अच्छी तरह कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.  

  • 8/10

एक्ट्रेस ने अपने लुक को लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है. सूट के साथ आलिया की छोटी सी बिंदी उनके एथनिक लुक को हाइलाइट कर रही है. तस्वीरों में आलिया व्हाइट सूट के साथ मैचिंग व्हाइट मास्क भी लगाए हुए नजर आ रही हैं. 
 

  • 9/10

आलिया का सूट में यह एयरपोर्ट लुक सिंपल होकर भी काफी क्लासी और एलीगेंट है. तस्वीरों में आलिया की सादगी फैंस के दिलों को जीत रही है. 

Advertisement
  • 10/10

(फोटो क्रेटिड- योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement