आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी बॉलीवुड के दो नामी परिवारों के लिए एक नई शुरुआत है. एक तरफ कपूर परिवार की पांचवी पीढ़ी रणबीर कपूर हैं और दूसरी तरफ भट्ट परिवार की सबसे सफल एक्ट्रेस आलिया भट्ट. दोनों कपूर और भट्ट परिवार के लिए शादी का यह मौका बेहद खास है. पर इससे पहले भी दोनों फैमिली ने कई बार शहनाईयों की गूंज अपने आंगन में सुनी है. आइए देखें तस्वीरें.
ऋतु नंदा-राजन नंदा
राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा की शादी इंडस्ट्रियलिस्ट राजन नंदा से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं निखिल नंदा और निताशा नंदा. ऋतु नंदा रिश्ते में अमिताभ बच्चन की समधन लगती हैं. अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की शादी निखिल से हुई है.
शशि कपूर-जेनिफर केंडल
शशि कपूर ने जुलाई 1958 को इंग्लिश एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से ब्याह रचाया था. कपल के तीन बच्चे-कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं. 1984 में जेनिफर कोलोन कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गईं.
शम्मी कपूर-गीता बाली
शम्मी कपूर और गीता बाली ने अगस्त 1955 में एक-दूसरे का हाथ सात जन्मों के लिए थामा था. कुछ साल बाद उनके दो बच्चे हुए-आदित्य राज कपूर और कंचन कपूर. आदित्य राज कपूर बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर हैं जबकि कंचन की शादी बिजनेसमैन केतन देसाई से हुई है.
21 जनवरी 1965 को स्मॉल पॉक्स की वजह से गीता बाली का निधन हो गया. चार साल बाद जनवरी 1969 को शम्मी ने नीला देवी से शादी कर ली.
रणधीर कपूर-बबीता कपूर
रणधीर कपूर ने 1971 में बबीता से शादी की थी. बबीता हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी दो बेटी है करिश्मा कपूर और करीना कपूर.
ऋषि कपूर-नीतू कपूर
ऋषि कपूर ने जनवरी 1980 में नीतू कपूर से शादी की थी. उनकी शादी आरके हाउस में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. अब बेटे रणबीर की शादी के वक्त ऋषि और नीतू का वेडिंग कार्ड काफी वायरल हो रहा है. उनकी शादी की तस्वीरें भी खूब चर्चा में है.
राजीव कपूर-आरती सभरवाल
राजीव कपूर ने साल 2001 में आरती सभरवाल से शादी रचाई थी. आरती एक आर्किटेक्ट और फैशन डिजाइनर थीं. राजीव और आरती की शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और 2003 में उन्होंने तलाक ले लिया.
रिद्धिमा कपूर साहनी-भरत साहनी
ऋषि-नीतू की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने 25 जनवरी 2006 को ब्याह रचाई थी. आरके हाउस से रिद्धिमा की डोली उठी थी. कपल की शादी को 16 साल हो चुके हैं. उनकी एक बेटी समारा साहनी है जिसकी तस्वीरें अक्सर नीत और रणबीर के साथ वायरल होती रहती है.
करिश्मा कपूर-संजय कपूर
करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने आरके हाउस में 29 सितंबर 2003 को सात फेरे लिए थे. करिश्मा, रणधीर और बबीता की बड़ी बेटी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. शादी के 11 साल बाद 2014 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया.
करीना कपूर-सैफ अली खान
रणधीर और बबीता की दूसरी बेटी करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान से शादी की. उनकी शादी के बाद कपूर्स का पटौदियों के साथ खास रिश्ता जुड़ गया है. करीना और सैफ की जोड़ी बीटाउन के फेवरेट्स की लिस्ट में शुमार है.
अरमान जैन-अनीशा मल्होत्रा
रीमा जैन (कपूर) के बेटे अरमान जैन ने 3 फरवरी 2020 को अनीशा मल्होत्रा से शादी की है. उनकी शादी में पूरा कपूर परिवार दिखाई दिया था. अरमान की मां रीमा कपूर, राज कपूर की बेटी हैं.
PHOTOS: Insta