Advertisement

बॉलीवुड

नए प्रोजेक्ट के लिए अमित साध की जीतोड़ मेहनत, शरीर पर दिखे चोट के निशान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 1/8

एक्टर अमित साध का कोरोना काल में इतना जबरदस्त फायदा हुआ है कि उनके करियर ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है. जिस कलाकार को पहले फिल्मों में सहकलाकार के रोल मिलते थे, अब वे वेब सीरीज के बादशाह बन उभरे हैं.

  • 2/8

अमित साध ने डिजिटल दुनिया में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. उनका काम इतना बेहतरीन रहा है कि सभी उन्हें बस देखते रह गए हैं. अब फिर चाहे वो उनका कबीर सावंत वाला रोल हो या फिर अवरोध में ऑर्मी ऑफिसर का.

  • 3/8

अब एक बार फिर अमित साध ने अलग ही लेवल की मेहनत की है. उन्होंने ऐसा काम किया है कि सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर होने वाले हैं. उनकी नई सीरीज जिद जल्द रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
  • 4/8

सत्य घटनाओं से प्रेरित उस सीरीज में अमित एक ऑर्मी ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. जोश से भरी इस सीरीज के लिए अमित अपने शरीर पर काफी काम कर रहे हैं.

  • 5/8

वे कई घंटे जिम में पसीना बहा रहे हैं, प्रोफेशनल्स संग आर्मी की ट्रेनिंग ले रहे हैं और लगातार अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. उनकी मेहनत का आलम ये हो गया है कि उनके शरीर पर चोट के निशान भी साफ दिख सकते हैं.
 

  • 6/8

कभी अमित जिम में पसीना बहा रहे हैं तो कभी वे टायर को शरीर से बांध भागने की कोशिश कर रहे हैं. अब क्योंकि वे लीक से हटकर इतनी मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में उनकी सीरीज को लेकर बज बनता दिख रहा है.
 

Advertisement
  • 7/8


वर्क फ्रंट पर अमित साध को इससे पहले ब्रीद 2 में शानदार काम करते हुए देखा गया था. उस सीरीज में उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. उनका वो इंटेंस अंदाज सभी को याद रह गया.

  • 8/8

इसके अलावा एक्टर ने अवरोध नाम की वेब सीरीज में भी शानदार काम किया.सीरीज को रिव्यू भी बढ़िया मिले और अमित की एक्टिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा.

Photo Credit- Amit Sadh Instagram

Advertisement
Advertisement