एक्ट्रेस एमी जैक्सन की लव लाइफ में सब ठीक नहीं चल रहा है. एक्ट्रेस के उनके मंगेतर जॉर्ज Panayiotou संग रिश्ते में तनाव की खबर आ रही है. एमी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से जॉर्ज संग कई तस्वीरों को डिलीट कर दिया है.
एमी का इंस्टा अकाउंट देखें तो वहां से उनकी जॉर्ज संग कई तस्वीरें गायब हैं. एमी ने इन फोटोज को डिलीट कर दिया है. इसी के चलते कपल के अलगाव की खबरों ने ज्यादा तूल पकड़ा है.
एमी के इंस्टा पर हालिया पोस्ट्स को देखें तो उन्होंने अपनी सिंगल फोटो शेयर की हुई हैं. कई तस्वीरों में उनका बेटा उनके साथ नजर आ रहा है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इन तस्वीरों में कहीं भी जॉर्ज नजर नहीं आते हैं.
फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में एमी-जॉर्ज के अलगाव की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया है. ऑफिशियली एमी और जॉर्ज की तरफ से अभी तक तनाव को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.
एमी और जॉर्ज 2015 से साथ थे. जॉर्ज ने 1 जनवरी 2019 को एमी को जाम्बिया में प्राइवेट डिनर पर प्रपोज किया था. इसके तीन महीने बाद मार्च 2019 में एमी ने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी.
मई में कपल की सगाई हुई थी. एमी के बेबी शावर की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. एमी और जॉर्ज के रिश्ते का गवाह सोशल मीडिया बना था, जहां दोनों की खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें छाई रहती थीं.
सितंबर 2019 में एमी ने अपने बेटे एंड्रियास को जन्म दिया था. पहली बार पेरेंट्स बने एमी और जॉर्ज की खुशी का ठिकाना नहीं था. इस बीच कपल के शादी करने की खबरें कई बार सुर्खियां बनीं. लेकिन पैनडेमिक के चलते उनकी शादी नहीं हो पाई.
एमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी और साउथ मूवीज का हिस्सा रही हैं. एमी को पिछली बार रजनीकांत के अपोजिट फिल्म रोबोट 2.0 में देखा गया था. इस मूवी में अक्षय कुमार ने निगेटिव रोल किया था.
एमी का एक्टर प्रतीक बब्बर संग रिलेशन चर्चा में रहा था. दोनों कभी एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे. लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. एमी जैक्सन से ब्रेकअप का प्रतीक बब्बर पर काफी गहरा असर पड़ा था.
PHOTOS: Amy Jackson Instagram