Advertisement

बॉलीवुड

पिंक सेक्विन लहंगे में अनन्या पांडे का स्टाइलिश लुक, फोटोज हुईं वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने काम पर वापसी कर ली है. अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वाली अनन्या पांडे, हर आउटफिट में ऐलीगेंट लगती हैं. अब अनन्या ने डिजाइनर मनीष मलहोत्रा के डिजाइन किए लहंगे में शानदार फोटोशूट कराया है. 

  • 2/10

अनन्या का यह लुक मनीष मलहोत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने अनन्या को खूबसूरत बताया. वाकई में अनन्या एथनिक लुक मे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

  • 3/10

इन तस्वीरों में अनन्या एथनिक ड्रेस में कई शानदार पोज देती दिखाई दे रही हैं. अनन्या का यह लुक नुपुर मेहता और मनीष मल्होत्रा दोनों ने मिलकर डिजाइन किया है.

Advertisement
  • 4/10

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा की ड्रेसेज तो वाकई काबिले तारीफ होती हैं. अनन्या ने इस लुक में रिबन के साथ सेक्विन रोज गोल्ड लहंगा, हॉल्टर नेक ब्लाउज और नेकलेस पहना हुआ है. उनका लुक दिल लुभाने वाला है.

  • 5/10

यह फोटोशूट उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में स्थित लीला पैलेस में कराया है. पिंक सेक्विन फ्लोरल ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए अनन्या किलर पोज देती नजर आ रही हैं. लहंगे में सिल्वर, गोल्ड और पिंक सेक्विन कलर दिखाई दे रहा है.

  • 6/10

ड्रेस के साथ अनन्या का यह चोकर नेकलेस उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने  बालों को खुला रखते हुए अपने लुक को कम्प्लीट किया है.

Advertisement
  • 7/10

एनसीबी समन के बाद अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया के साथ साथ काम पर भी वापसी कर ली है. फैंस को भी अनन्या की वापसी का कई दिनों से इंतजार था. बता दें समन भेजे जाने के बाद से कई दिनों अनन्या सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर वापसी की थी.

  • 8/10

बॉलीवुड में कई मशहूर सेलेब मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन लुक में को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. रेड कार्पेट से लेकर शादियों तक मनीष मलहोत्रा का जादू छाया रहता है. शानदार ड्रेसेज के साथ मनीष हर बार नए स्टाइल को लेकर आते हैं.

  • 9/10

एक टॉम बॉय स्कूल गर्ल ने कुछ ही सालों में बिग स्क्रीन तक का सफर तय कर लिया. और आज उनके फैशन सैंस, ड्रेसेज के फैंस दीवाने हैं. 

Advertisement
  • 10/10

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटीज में गिनी जाती हैं. स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे आज करोड़ो फैंस की जान बन चुकी हैं.

PHOTOS: @manishmalhotra_official 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement