Advertisement

बॉलीवुड

बेटे हर्षवर्धन संग जमेगी अनिल कपूर की जोड़ी? आया एक्टर का जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • 1/7

एक्टर अनिल कपूर के पास उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है. AK Vs AK के सफल प्रदर्शन के बाद अनिल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं.

  • 2/7

खबर थी क‍ि अन‍िल कपूर जल्द ही अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर संग फ‍िल्म थार में काम करने वाले हैं. अब इस खबर को झूठ करार देते हुए अन‍िल ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ये सच नहीं है. अपना सोर्स चेक करो. 

  • 3/7

पहले भी पिता-बेटे की इस जोड़ी का नाम अभ‍िनव बिंद्रा की फिल्म के लिए चर्चा में थी. कहा गया था कि फिल्म में हर्षवर्धन को अभिनव बिंद्रा का रोल प्ले करना था.

Advertisement
  • 4/7

वहीं उसी फिल्म में मेकर्स ने अनिल कपूर को भी बतौर अभिनव बिंद्रा के पिता के रोल में कास्ट किया था. लेकिन अब ये महत्वकांक्षी फिल्म ठंडे बस्ते में पड़ती दिखाई दे रही है.

  • 5/7

जिस फिल्म को लेकर सभी उत्साहित थे, उसे अभी होल्ड पर रख दिया गया है. अभी उस फिल्म को लेकर चर्चा थमी नहीं थी कि थार को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ गईं. अब इस खबर पर अन‍िल कपूर ने खुद ही विराम लगा दिया है.  

  • 6/7

इससे पहले अनिल और हर्षवर्धन को साथ में AK Vs AK  में भी देखा गया था. उस फिल्म में हर्षवर्धन का रोल छोटा था, लेकिन फिर भी वे दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे.
 

Advertisement
  • 7/7

वर्क फ्रंट पर अनिल कपूर, रणबीर कपूर संग फिल्म एनिमल में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे रणबीर के फादर का रोल प्ले करने जा रहे हैं. एनिमल में परिणीति भी खास रोल में दिखेंगी.
 

Photo Credit- Anil Kapoor Instagram

Advertisement
Advertisement