Advertisement

बॉलीवुड

कौन हैं 'अनुपमां' के भाई विजय गांगुली, जिनके इशारों पर सारा अली खान कर रहीं Chaka Chak

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • 1/10

इन दिनों सारा अली खान का एक पॉपुलर सॉन्ग हर तरफ छाया हुआ है. ये गाना है उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का. गाने का नाम है Chaka Chak. हां वही गाना जिसपर आपको हर दूसरा इंसान नाचता नजर आ सकता है. 

  • 2/10

सारा अली खान तो इस गाने पर सभी को नचा रही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अनुपमां फेम रुपाली गांगुली संग वे इस गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं. मगर इसके पीछे का एक ऐसा दिलचस्प कनेक्शन है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. 
 

  • 3/10

दरअसल जिस गाने पर सारा अली खान ने धूम मचाई हुई है उसके कोरियोग्राफर टीवी की अनुपमां, रुपाली गांगुली के भाई हैं. उनका नाम विजय गांगुली है और वे बॉलीवुड में एक कोरियोग्राफर के तौर पर काफी समय से सक्रिय हैं. 

Advertisement
  • 4/10

विजय सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपने वर्क फ्रंट से लेकर पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. भले ही एक कोरियोग्राफर को पॉपुलैरिटी इतनी आसानी से नहीं मिलती मगर उनका ये गाना पहले से ही सुपरहिट साबित हुआ है जो एक पॉजिटिव साइन है. वैसे विजय को जग्गा जासूस मूवी के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

  • 5/10

रुपाली गांगुली भी अपने भाई की सफलता से गदगद हैं. तभी तो सारा अली खान संग उन्होंने भी अपनी भाई की कोरियोग्राफी का लुत्फ उठाया और गाने पर शानदार स्टेप्स किए. अनुपमां का ये वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है. 

  • 6/10

वहीं विजय की बात करें तो इससे पहले वे मिमी फिल्म का भी हिस्सा थे और उन्होंने कृति सेनन के गानों को कोरियोग्राफ किया था. कृति संग उन्होंने अपनी तस्वीर भी शेयर की थी.

Advertisement
  • 7/10

विजय को इंडस्ट्री में समय भी हो चुका है. वे सुपरस्टार शाहरुख खान संग भी काम कर चुके हैं. फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में दोनों ने साथ में काम किया था. उन्होंने हाल ही में शाहरुख के बर्थडे पर उन्हें विश किया था और एक्टर संग अपनी तस्वीर भी शेयर की थी.

  • 8/10

विजय के फिल्मी सफर की बात करें तो साल 2005 में बंटी और बबली फिल्म से एक चीफ असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. मगर साल 2015 में हेट स्टोरी 3 वो पहली फिल्म थी जिसके गाने उन्होंने पहली बार कोरियोग्राफ किए. इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

  • 9/10

वे बादशाहो, तुम्हारी सुलु, जग्गा जासूस, स्त्री, अंधाधुन, बधाई हो, केसरी, सुपर 30, भांगड़ा पा ले, बाला, लव आज कल और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं.

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @vijayganguly
 

Advertisement
Advertisement