Advertisement

बॉलीवुड

समंदर किनारे रोमांटिक हुए आलिया-शेन, अनुराग कश्यप की बेटी ने फ्लॉन्ट की वेडिंग रिंग-बिकिनी, देखें हनीमून फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/9

अभी तो फैंस आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की वेडिंग पिक्चर्स से ही अपना ध्यान नहीं हटा पाए थे कि कपल ने अपने हनीमून की झलक दिखा दी है. ये फोटोज इतनी ड्रीमी हैं कि आप देखते रह जाएंगे. कपल विदेश में समंदर किनारे खूब चिल कर रहा है.

  • 2/9

डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बेटी-दामाद आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे शादी के बाद मालदीव्स में अपने हनीमून पर हैं. 

  • 3/9

आलिया-शेन की शादी को एक हफ्ता हो चुका है, कपल अपने टू-मच हैप्पी फेज में है और खूब एंजॉय कर रहा है. दोनों ने विदेश में रोमांटिक पल बिताए. शेन आलिया को किस करते दिखे.

Advertisement
  • 4/9

आलिया ने फोटोज शेयर की जहां वो बिकिनी में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनके अलग अलग बोल्ड अवतार देखने को मिले. 

  • 5/9

ब्लैक बिकिनी पहने आलिया पति शेन के साथ बीच पर वॉक करती दिखीं. दोनों  एक दूसरे का हाथ थामे कदम से कदम मिलाते चले.

  • 6/9

एक तस्वीर में शेन आलिया ने अपनी अपनी वेडिंग रिंग भी फ्लॉन्ट की. आलिया के मेहंदी लगे हाथों में डायमंड रिंग खूब चमकी.  

Advertisement
  • 7/9

कपल की शादी के बाद के ये हनीमून फोटोज भी बेहद ड्रीमी हैं, दोनों ने साथ में खूब एक्टीविटीज की, जिन्हें देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं और कॉन्ग्रैचुलेट करते नहीं थक रहे हैं.

  • 8/9

मालदीव्स में न्यूली वेडेड कपल ने ना सिर्फ खाना पीना एंजॉय किया और समंदर किनारे वॉक किया बल्कि रोमांटिक डिनर डेट पर भी गए और खूब एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी लिया.

  • 9/9

बता दें, आलिया शेन ने मुंबई में 11 दिसंबर को शादी रचाई थी. इस शादी में परिवार और करीबी से लेकर इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे. आलिया और शेन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी और वो लिवइन रिलेशनशिप में थे.

 

(फोटो क्रेडिट: @Aaliyahkashyap)

Advertisement
Advertisement
Advertisement