Advertisement

बॉलीवुड

लाइमलाइट से दूर Shah Rukh के साथ रहती हैं उनकी बहन, जानें 'खान' परिवार की फैमिली ट्री

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/9

शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं. हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस सितारों में से एक शाहरुख खान का करियर 90 के दशक में शुरू हुआ था. 90s के समय से शाहरुख बड़े पर्दे पर राज करते आए हैं. इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा होने की वजह से शाहरुख का परिवार भी हर वक्त लाइमलाइट में रहता है. हालांकि उनके परिवार के सभी सदस्य अपनी निजी जिंदगी कैमरा से दूर रखना पसंद करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं शाहरुख और उनके परिवार के बारे में. 

  • 2/9

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता मीर ताज मोहम्मद ने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान दिया था. साथ ही उन्होंने कई बिजनेस चलाए थे. शाहरुख की मां का नाम लतीफ फातिमा था. वह एक सरकारी इंजीनियर की बेटी थीं.

  • 3/9

शाहरुख खान की एक बड़ी बहन हैं, जिनका नाम शहनाज लालारुख खान है. शाहरुख के पिता का निधन एक्टर के टीनएज में हो गया था. वहीं उनकी मां भी पिता के जाने के कुछ सालों बाद चल बसी थीं. दोनों की मौत कैंसर की वजह से हुई थी. माता-पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद शाहरुख की बहन शहनाज डिप्रेशन में चली गई थीं. 

Advertisement
  • 4/9

शहनाज, भाई शाहरुख खान के साथ उनके मुंबई स्थित घर मन्नत में ही रहती हैं. हालांकि उन्हें कैमरा की नजरों से दूर रहना पसंद है. कॉलेज के दिनों में शाहरुख खान को गौरी छिब्बर से प्यार हो गया था. गौरी, पंजाबी परिवार से थीं. गौरी के भाई को शाहरुख बिलकुल पसंद नहीं थे. 

  • 5/9

दोनों के बीच में प्यार बढ़ा और फिर शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली. शादी के बाद शाहरुख खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है. बेटी का नाम सुहाना खान है, और छोटे बेटे का नाम अबराम खान है. 

  • 6/9

आर्यन खान का नाम इन दिनों मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज की ड्रग पार्टी को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. यह पहली बार नहीं है जब आर्यन विवादों में फंसे हों. इससे पहले उनका एक फेक एमएमएस वीड‍ियो सुर्ख‍ियां बटोर चुका है. साथ ही उनके अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. 

Advertisement
  • 7/9

आर्यन खान एक्टिंग दुनिया में कदम रखने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं. आर्यन खान निर्देशन और लेखन की दुनिया में जाना चाहते हैं. आर्यन, कैलिफोर्निया के USC School of Cinematic Arts से फिल्मों की पढ़ाई कर रहे हैं. 

  • 8/9

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बात करें तो वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सुहाना अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्टिंग की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाली सुहाना खान न्यूयॉर्क की Tisch School of the Arts यूनिवर्सिटी से ड्रामा और एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. 

  • 9/9

शाहरुख और गौरी के सबसे छोटे बेटे अबराम अभी 8 साल के हैं. अबराम का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था. अबराम, धीरूभाई अम्बानी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके साथ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी पढ़ती हैं. आर्यन, सुहाना और अबराम बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड्स में गिने जाते हैं. 

फोटो सोर्स: फेसबुक और गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement