Advertisement

बॉलीवुड

मनोज तिवारी की फिल्म से किया डेब्यू, 17 साल से भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार हैं रानी चटर्जी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 1/8

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपने ब्रेकअप वजह से सुर्खियों में हैं. उनका बॉयफ्रेंड मनदीप बमरा संग ब्रेकअप हो गया है. दोनों शादी करने वाले थे, मगर अब दोनों ने अपने रास्ते अलग- अलग कर लिए हैं. रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर.

  • 2/8

रानी चटर्जी 17 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 2004 में उन्होंने मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से डेब्यू किया था. इस फिल्म से ही उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. 

  • 3/8

इस फिल्म के बाद रानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो बंधन टूटे ना और दामाद दी जी जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपने पैर मजबूत किए. रानी की एक्टिंग और डांसिंग फैंस को पसंद आती है.

Advertisement
  • 4/8


2015-2016 रानी के करियर के लिए प्राइम टाइम रहा. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नाम कमाया. नागिन, शिव रक्षक, वकालत, लव और राजनीति 2, एक लीला तीन चेला, रानी चली ससुराल जैसी फिल्मों को बेहद पसंद किया गया.
   

  • 5/8


फिल्म नागिन के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का 6th भोजपुरी अवॉर्ड 2013 मिला. रानी ने पंजाबी फिल्म Aasra में भी काम किया है. 

  • 6/8


2020 में रानी एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज Mastram में नजर आईं. इसके अलावा वो Kooku एप की रानी का राजा वेब सीरीज में भी दिखीं. 
 

Advertisement
  • 7/8


रानी को टीवी की दुनिया में भी देखा गया. उन्होंने शो खतरों के खिलाड़ी 10 में हिस्सा लिया था. हालांकि, इस शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा. 

  • 8/8

फोटोज- रानी चटर्जी इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement