भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में रानी ने बताया कि वो जल्द ही बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस का असली नाम रानी चटर्जी नहीं है.
रानी चटर्जी का असली नाम साबिहा अंसारी (Sabiha Ansari) है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, रानी ने एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी नाम कैसा पड़ा इसके पीछे की कहानी बताई.
रानी ने बताया था- '2004 में मैं भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैइसावाला की शूटिंग कर रही थीं. एक दिन हम फिल्म के एक सीक्वेंस की शूटिंग मंदिर में कर रहे थे. शूटिंग के दौरान कुछ मीडिया के लोग मेरा इंटरव्यू लेने के लिए आए.'
'वहां पर बहुत सारी भीड़ शूटिंग देख रही थी. इसलिए मेरे डायरेक्टर ने सोचा कि मेरा असली नाम से कोई सीन न क्रीएट हो जाए, क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. इसलिए जब किसी ने मेरा नाम पूछा तो उन्होंने कहा रानी.'
'जब उन्होंने मेरा सरनेम पूछा तो डायरेक्टर को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने चटर्जी कह दिया. क्योंकि उस समय रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं. बस ऐसे ही मेरा नाम रानी चटर्जी पड़ गया.'
आगे रानी ने कहा- 'मेरा परिवार इस बात से काफी नाराज हुआ, लेकिन बाद में वो लोग मान गए. ये नाम मेरे लिए काफी लकी साबित हुआ.'
मालूम हो कि रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी हैं. इसके अलावा वो टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई हैं.
फोटोज- रानी चटर्जी इंस्टाग्राम