कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 14 साल पहले आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट मूवी भूल भुलैया का सीक्वल है. अब जिस मूवी की इतनी चर्चा हो रही है, तो लगे हाथों ये भी जान लेते हैं कि भूल भुलैया 2 के लिये किस स्टार ने वसूली कितनी फीस.
कार्तिक आर्यन- कार्तिक भूल भुलैया 2 के लीड एक्टर हैं, जिसमें वो रूहान रंधावा यानी रूह बाबा का रोल अदा करते दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रूह बाबा का किरदार निभाने के लिये कार्तिक ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं.
कियारा आडवाणी- भूल भुलैया 2 में पहली बार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेगी. फिल्म में कियारा के किरदार का नाम रीत ठाकुर है. पर्दे पर मंजुलिका का रोल निभाने के लिये एक्ट्रेस को 2 करोड़ रुपये दिये गये हैं.
तब्बू- बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में शुमार तब्बू (Tabu) भी भूल भुलैया के सीक्वल का हिस्सा हैं. भूल भुलैया 2 में तब्बू कनिका शर्मा का रोल प्ले करती देखी जायेंगी. इस रोल के लिये उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस अदा की गई है.
राजपाल यादव- मजेदार बात ये है कि फिल्म में एक बार फिर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने के लिये रेडी हैं. 'छोटा पंडित' का रोल निभाने के लिये उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये लिये हैं.
संजय मिश्रा- संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) फिल्म का अहम हिस्सा हैं. इसलिये सीधे बता देते हैं कि फिल्म के लिये उन्होंने 70 लाख रुपये फीस चार्ज की है.
अमर उपाध्याय- टीवी पर अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने वाले अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) फिल्म में तब्बू के पति का रोल अदा करते दिखेंगे. जिसके लिये उन्हें 30 लाख रुपये दिये गये हैं.
मिलिंद गुनाज- टेलीविजन के टैलेंटेड एक्टर में से एक मिलिंद गुनाज (Milind Gunaji) भी भूल भुलैया 2 में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आयेंगे. फिल्म के लिये मिलिंद ने 5 लाख रुपये वसूले हैं.
स्टारकास्ट के बारे में जानने के बाद फिल्म देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है ना, तो चलिये फिर मिलते हैं 20 मई को थिएटर में. भूल भुलैया 2 देखने के लिये रेडी हैं ना आप?
PHOTOS: Instagram