वेलेंटाइनडे पर कपल एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड के पावर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पर भी प्यार का खुमार छाया हुआ है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति करण पर प्यार लुटाते हुए फोटोज शेयर की हैं. इनमें कपल का जादुई केमिस्ट्री देखते ही बनती है. एक्टर ने लेडीलव पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- मंकी लव. मेरे मंकी मुझे तुमसे बेहद प्यार है. अभी और हमेशा के लिए. हर दिन...प्यार ज्यादा और भी ज्यादा. हैप्पी वेलेंटाइनडे सभी को.
तस्वीरों में कपल बीच किनारे वेकेशन पर है. दोनों चिल कर रहे हैं. एक फोटो में वो लिपलॉक करते दिखे. करण और बिपाशा की क्यूट केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.
करण और बिपाशा प्यार को सेलिब्रेट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इंस्टा पर कपल अक्सर रोमांटिक फोटोज शेयर करता है. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
उनकी शादी साल 2016 में हुई थी. इतने सालों बाद भी उनका प्यार एक दूसरे के लिए जरा भी कम नहीं हुआ है. फैंस ने कपल को एडोरेबल बताया है.
इस शादी से उनकी एक बेटी है. जिसका नाम देवी रखा गया है. 2022 में उनके घर पर किलकारी गूंजी थी. बेटी को कपल बेहद प्यार करता है.
वर्कफ्रंट पर, बिपाशा ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. 2018 में फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में उन्होंने अपीयरेंस दी थी. इसके बाद से वो सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. वो बेटी और फैमिली को वक्त दे रही हैं.
(Photos: Bipasha Basu Instagram)