Advertisement

बॉलीवुड

ऐश्वर्या से करीना तक, जानें रियल लाइफ में कैसी बहू हैं एक्ट्रेस, कैसा है सास संग रिश्ता

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/8

टीवी के सास बहू सोप के बारे में तो अकसर चर्चा होती है, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रियल लाइफ में कैसी बहू हैं और उनकी अपनी सास संग कैसी बॉन्ड‍िंग है ये कम लोग ही जानते हैं.

  • 2/8

हाल ही में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताह‍िरा कश्यप ने अपने ससुर के साथ भांग्ड़ा करते एक वीड‍ियो शेयर किया था. ससुर के साथ बहू का यह डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया फैंस को काफी पसंद आया है. ताह‍िरा ने भी इसे साझा कर अपने ससुर को कूलेस्ट फादर इन लॉ बताया है. दिवाली के मौके पर दोनों ससुर और बहू का यह रिश्ता, बाप-बेटी के रिश्ते से कम नहीं लग रहा है. 

  • 3/8

ऐश्वर्या राय-जया बच्चन 

ऐश्वर्या राय अपनी सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं. कई बार इवेंट्स में जया को अपनी बहू ऐश्वर्या को भीड़ से बचाते देखा गया है, वहीं ऐश्वर्या भी अपनी मां समान सास की गोद में सर रखे नजर आई हैं. 

Advertisement
  • 4/8

ऐश्वर्या राय-अमिताभ बच्चन

ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ से भी बेहद क्लोज हैं. दोनों ससुर और बहू कम बाप-बेटी ज्यादा लगते हैं. दोनों ही सेलेब्स कई मौकों पर एक-दूसरे की भरपूर तारीफ करते भी नजर आ चुके हैं. 
 

  • 5/8

रानी मुखर्जी-पमेला 

रानी मुखर्जी शादी के बाद अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती हैं. पर सास पमेला के साथ उनकी बॉन्ड‍िंग कैमरे की नजर से बच नहीं पाई है. दोनों सास और बहू को कई दफा फंक्शंस पर एक साथ देखा गया है. दोनों सिर्फ इवेंट्स में साथ ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ खूब ठहाके लगाती भी देखी गई हैं. अंदाजा लगा सकते हैं दोनों कितना पक्का रिश्ता साझा करती हैं. 

  • 6/8

करीना कपूर-शर्म‍िला टैगोर 

करीना कपूर भी अपनी सास शर्म‍िला टैगोर के साथ बेहद क्लोज बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. करीना के शो वॉट वीमेन वॉन्ट में उनकी सास शर्म‍िला ने अपनी बहू के बारे में काफी कुछ कहा था. शर्म‍िला ने कहा कि उन्हें अपनी बहू करीना का काम और आत्म निर्भरता बहुत पसंद है. करीना ने भी यह बताया था कि शर्म‍िला उन्हें अपनी बेटी की तरह मानती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जब वे एक दफा मालदीव वेकेशन पर गए थे, तब करीना ने अपनी सास के सामने ही बिकिनी पहनी थी, जो कि नॉर्मल था. 

Advertisement
  • 7/8

समीरा रेड्डी- मंजरी वर्दे 
 
समीरा रेड्डी और उनकी सास मंजरी वर्दे के वीड‍ियोज कौन नहीं जानता है. दोनों सास-बहू कितने कूल अंदाज में वीड‍ियोज बनाती हैं, जिसे देख उन्हें मां-बेटी समझने का धोखा हो सकता है. समीरा के मजेदार वीड‍ियोज में उनकी सास मंजरी बराबर की हकदार होती हैं. दोनों मिलकर सोशल मीड‍िया पर खूब हंगामा करते हैं. 

  • 8/8

काजोल-वीणा देवगन 

काजोल भी अपनी सास वीणा देवगन के साथ बेहद क्लोज हैं. वह अपनी सास वीणा से बहुत प्यार करती हैं और उनका पूरा ख्याल भी रखती र्हैं. एक बार जब वीणा अस्पताल में एडमिट हो गई थीं, तब काजोल ने अपनी मां की तरह उनकी देखभाल की थी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement