Advertisement

बॉलीवुड

दूल्हा-दुल्हन बने फिल्मी सितारे, वायरल हुए वेडिंग लुक, ये हैं साल की सबसे चर्च‍ित शादियां

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • 1/14

साल 2023 बॉलीवुड और टीवी गलियारों में कई सारी गुडन्यूज लेकर आया. कई सेलेब्स के घर नन्हा मेहमान आया. तो कईयों ने अपने पार्टनर संग जन्मों जन्मांतर तक साथ रहने की कसमें खाईं.
 

  • 2/14

शोबिज इंडस्ट्री में कई बी-टाउन स्टार्स दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ें. एक्ट्रेसेस ने अपने ब्राइडल लुक से फैंस का दिल चुरा लिया. सिद्धार्थ-कियारा से लेकर परिणीति-राघव चड्ढा तक... जानते हैं 2023 की हाई प्रोफाइल शादियों के बारे में.
 

  • 3/14

साल की शुरुआत हुई अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की वेडिंग से. 23 जनवरी को कपल ने सात फेरे लिए. पेस्टल थीम वेडिंग सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई. दुल्हन अथिया के ब्राइडल लुक ने फैंस का दिल जीता.
 

Advertisement
  • 4/14

2023 की सबसे बड़ी वेडिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम शामिल है. 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में उनकी फेयरीटेल वेडिंग हुई. पेस्टल ब्राइडल बनीं कियारा को जिसने भी देखा बस देखता रह गया.
 

  • 5/14

2023 की सबसे चर्चित शादियों में परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा शामिल रहे. इस हाई प्रोफाइल शादी में राजनीतिक जगत के चेहरे गेस्ट बने. 24 सितंबर को उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में परिणीति राघव की हुईं. पर्ल व्हाइट थीम वेडिंग की फोटोज-वीडियोज कई दिनों तक वायरल रहे.
 

  • 6/14

इस साल स्वरा भास्कर को भी जीवनसाथी मिला. उन्होंने पॉलिटिशियन फहाद अहमद संग 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज की. मार्च में कपल ने ट्रैडिशनल रीति रिवाजों से शादी की. स्वरा अब एक बच्चे की मां भी हैं.
 

Advertisement
  • 7/14

मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी को दूसरी बार ब्याह रचाया. फैशन डिजाइनर और नीना गुप्ता की बेटी ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. 
 

  • 8/14

एक्टर रणदीप हुड्डा को भी उनकी दुल्हन मिल गई है. 47 साल के रणदीप ने एक्ट्रेस लिन लैशराम संग सात फेरे लिए. उनकी शादी मणिपुरी रीति रिवाजों से हुई. 29 नवंबर को कपल हमेशा के लिए एक-दूजे का हुआ.
 

  • 9/14

साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने इटली के टक्सनी में 1 नवंबर को शादी की. इस शाही शादी में साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने शिरकत की. वरुण सुपरस्टार चिरंजीवी-पवन कल्याण के Nephew हैं. 
 

Advertisement
  • 10/14

अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने अपने लव ऑफ लाइफ आइवर मैकक्रे से शादी की. उनकी व्हाइट थीम वेडिंग 16 मार्च 2023 को हुई. कपल की शादी में फिल्मी सितारों ने शिरकत की. शाहरुख ने भी अलाना को आशीर्वाद दिया था.
 

  • 11/14

'कभी खुशी कभी कम' की छोटी करीना यानी एक्ट्रेस मालविका राज 30 नवंबर को दुल्हन बनीं. उनके सपनों के राजकुमार का नाम प्रणव बग्गा है. वो पेशे से बिजनेसमैन हैं. गोवा में उनके डेस्टिनेशन वेडिंग हुई.
 

  • 12/14

साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल ने 5 नवंबर को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जगत देसाई संग ब्याह रचाया. लैवेंडर थीम वेडिंग में अमाला का ब्राइडल लुक स्टनिंग लगा. कपल की शादी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए थे.
 

  • 13/14

सिंगर और डांसर मुक्ति मोहन भी शादी रचा चुकी हैं. उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर को अपना जीवनसाथी बनाया है. 10 दिसंबर को मुंबई में कपल ने सात फेरे लिए. 
 

  • 14/14

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी इस साल शादी रचाई. पेस्टल पिंक कलर साड़ी में वो स्टनिंग लगीं. सोनाली और आशीष ने सिख रीति-रिवाज से गुरुद्वारे में शादी की.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement