Advertisement

बॉलीवुड

अब तक कुंवारे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, विक्की-कटरीना के बाद किसकी शादी का नंबर?

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • 1/12

बॉलीवुड के हैंडसम मुंडे और गॉर्ज‍ियस कुड़‍ियां एक के बाद एक निपटते जा रहे हैं. हमारा मतलब है उनकी शादी हो रही है. व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. अब तक बॉलीवुड के मोस्ट एल‍िजिबल बैचलर्स में व‍िक्की का नाम आता था, पर शादी के बाद अब इस फेहर‍िस्त से वे आउट हो जाएंगे. ऐसे में कौन से वो सेल‍िब्र‍िटीज हैं जिनकी शादी अब इस लाइन में आगे आने वाली है, या जिसकी शादी का इंतजार अब फैंस कर रहे हैं. आइए देखें. 

  • 2/12

सलमान खान

इस लिस्ट में अगर कोई सबसे पहले नंबर पर आता है तो वे हैं सलमान खान. सलमान ने मोस्ट एल‍िज‍िबल बैचलर का तमगा सालों से पहना है और आज भी वे इस लिस्ट में फर्स्ट आता है. उनके अफेयर्स के किस्से तो कई आए पर शादी की बात नहीं बन पाई. कटरीना कैफ से भी उनकी रिलेशनश‍िप रही, पर कटरीना ने तो वर ढूंढ लिया, रह गए सल्लू भाईजान. उनकी शादी का इंतजार करते करते फैंस भी थक चुके हैं. 

  • 3/12

रणबीर कपूर 

वैसे तो रिपोर्ट्स हैं क‍ि रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आल‍िया भट्ट से शादी करने वाले हैं, पर उनकी ये शादी आख‍िर कब होगी ये किसी को नहीं पता. उनकी शादी टलने की खबरें आती रहती है पर डेट की नहीं. तो बैचलर्स लिस्ट में रणबीर भी अपनी जगह रखते हैं. 

Advertisement
  • 4/12

कार्त‍िक आर्यन की शादी की चर्चा कई बार हो चुकी है. एक्टर का नाम भी कई एक्ट्रेस से जुड़ा है. हालांकि एक्टर की तरफ से किसी भी रिश्ते पर अब तक खुलकर नहीं बोला गया है. लेकिन ये जरूर है कि जब भी कार्त‍िक की शादी होगी चर्चा खूब होगी क्योंकि फीमेल के बीच एक्टर की फैन फालोइंग बहुत ज्यादा है. 

  • 5/12

आल‍िया भट्ट 

इस लिस्ट में हीरोइन्स के नाम भी हैं. आल‍िया भट्ट की शादी का इंतजार फैंस को कबसे है. फैंस उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब आल‍िया, रणबीर कपूर संग सात फेरे लेंगी और दुल्हन के रूप में नजर आएंगी. 

  • 6/12

कियारा आडवाणी 

कियारा आडवाणी भी बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके भी अफेयर के किस्से कुछ दिनों पहले खूब सुनने को मिले थे. रिपोर्ट्स हैं कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा रिलेशनश‍िप में हैं. लेक‍िन दोनों ने इसपर चुप्पी साध रखी है. 

Advertisement
  • 7/12

सिद्धार्थ मल्होत्रा 

कियारा का नाम आए तो सिद्धार्थ कैसे पीछे छूट सकते हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बॉलीवुड के मोस्ट एल‍िजिबल बैचलर्स में शुमार हैं. यूथ उनकी दीवानी है और उनकी शादी देखने का इंतजार है. 
 

  • 8/12

अर्जुन कपूर 

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनश‍िप से तो सभी वाक‍िफ हैं, पर दोनों शादी की बात पर चुप्पी साध जाते हैं. अर्जुन की शादी का इंतजार उनके पर‍िवार को जितना है, उतना ही उनके फैंस को भी है. 

  • 9/12

सुष्म‍िता सेन 

सुष्मिता सेन की शादी का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं. एक्ट्रेस रोहमन शॉल संग अपने रिलेशन को लेकर काफी ओपन हैं. ऐसे में जाह‍िर है, लोगों के मन में उनकी शादी का सवाल उठना. हालांकि एक्ट्रेस अपनी दो एडॉप्टेड बच्च‍ियों के साथ बेहद खुश हैं. ऐसे में सुष्म‍िता शादी करती हैं भी या नहीं, ये देखना होगा. 

Advertisement
  • 10/12

अक्षय खन्ना 

दिग्गज एक्टर व‍िनोद कुमार के बेटे अक्षय खन्ना भी 40 पार कर चुके हैं. लेक‍िन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. फिल्मों में तो उनकी लव-स्टोरी और शादी कई बार देखी गई है, पर रियल लाइफ में वे कब घोड़ी चढ़ेंगे इसका इंतजार सभी को है. 

  • 11/12

तबु 

तबु ने भी अब तक शादी नहीं की है. उनके कई को-स्टार्स शादी कर अपने बच्चों संग फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं, पर एक्ट्रेस ने उम्र के इस पड़ाव में भी शादी का ख्याल नहीं किया. वे आज भी फिल्मों में सक्र‍ियता से काम कर रही हैं. वे भी बॉलीवुड की एल‍िज‍िबल बैचलर्स में आती हैं. 

  • 12/12

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने ऋत‍िक रोशन संग फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ऋत‍िक ने शादी कर ली और अब दो बच्चों के प‍िता हैं. लेक‍िन अमीषा अब तक बैचलर हैं. उनकी शादी कब होगी, ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement