Advertisement

बॉलीवुड

सारा-इब्राहिम से सुहाना-अबराम तक, फैंस के फेवरेट हैं ये सेलेब्रिटी भाई-बहन

aajtak.in
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 1/8

देशभर में आज भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस त्योहार का सेलेब्स को भी खासा इंतजार रहता है. भाई दूज के इस मौके पर जानते हैं बॉलीवुड के उन पॉपुलर भाई-बहनों के बारे में, जो जबरदस्त बॉन्ड शेयर करते हैं. उनके बीच की ट्यूनिंग सिबलिंग गोल्स देती है.
 

  • 2/8

अबराम-सुहाना खान-आर्यन खान
सुहाना खान के दो भाई हैं आर्यन खान और अबराम. एक भाई छोटा है तो एक बड़ा. दोनों की उम्र में काफी फासला है. इसलिए सुहाना दोनों के साथ अलग अलग बॉन्ड और ट्यूनिंग साझा करती हैं. सुहाना अपने दोनों भाईयों के करीब हैं और उनसे बेहद प्यार करती हैं.

  • 3/8

तैमूर-इनाया खेमू
करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर मोस्ट फेमस स्टारकिड में हैं. जल्द तैमूर को छोटा भाई या बहन मिलने वाला है. लेकिन तैमूर की एक बहन और हैं इनाया खेमू. जो कि कुणाल और सोहा की बेटी हैं. बहन इनाया और तैमूर हमउम्र हैं. इसलिए दोनों की काफी अच्छी पटती है. वे साथ में आउटिंग करते हैं और खेलते भी हैं.

Advertisement
  • 4/8


अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर
बोनी कूपर के पहली पत्नी मोना से दो बच्चे हैं. अर्जुन और अंशुला कपूर. मां के निधन के बाद अर्जुन ने अपनी छोटी बहन अंशुला का हर कदम पर ध्यान रखा है. अंशुला और अर्जुन सुख दुख में एक-दूसरे की ढाल बनते हैं. उनकी बॉन्डिंग और प्यार अनोखा है.

  • 5/8


रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी
रणबीर और रिद्धिमा का रिश्ता काफी स्पेशल है. वे हर वक्त एक-दूजे के साथ डटकर खड़े रहते हैं. रणबीर की गर्लफ्रेंड्स संग रिद्धिमा अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद रणबीर और रिद्धिमा ने मिलकर मां नीतू कपूर को संभाला था.

  • 6/8

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के बच्चे टाइगर और कृष्णा बी-टाउन के सबसे कूल भाई-बहन हैं. दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. टाइगर और कृष्णा एक-दूसरे से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें करते हैं. दोनों सोशल मीडिया के पॉपुलर सिबलिंग्स में से एक हैं.

Advertisement
  • 7/8


सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा अली खान और इब्राहिम जबरदस्त बॉन्ड शेयर करते हैं. सिबलिंग का रिश्ता शेयर करने के साथ वे फ्रेंडशिप भी साझा करते हैं. वे एक-दूजे के अच्छे दोस्त भी हैं. वे साथ में हैंगआउट करते हैं, ट्रिप पर जाते हैं, फन करते हैं. सारा-इब्राहिम जमकर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं. वे साथ फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं. 

  • 8/8

अभिषेक और श्वेता आपस में स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों बचपन में एक-दूसरे के साथ काफी सारी शरारतें किया करते थे. श्वेता और अभिषेक दोस्ती का बॉन्ड भी साझा करते हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement