Advertisement

बॉलीवुड

2022 में बॉक्स ऑफिस पर कायम रहेगा Akshay Kumar का जलवा, रिलीज होंगी ये फिल्में

aajtak.in
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • 1/8

अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनके नाम से फिल्में चलती हैं. 2021 में अक्षय कुमार ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. इनमें से एक 'अतरंगी रे' भी है. 2021 की तरह 2022 में भी अक्षय कुमार की फिल्मों का जलवा कायम रहेगा. 
 

  • 2/8

हर साल की तरह 2022 में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं. इस साल अक्षय की एक नहीं, बल्कि 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. जिनमें अक्षय कुमार दमदार भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं. 

  • 3/8

जनवरी महीने में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज को तैयार है. ऐतिहासिक कहानी पर बनी फिल्म रिलीज से पहले विवादों में आ चुकी है. इधर कोरोना का संकट भी गहराता जा रहा है. ऐसे में देखते हैं कि खिलाड़ी कुमार इन सारी मुसीबतों से कैसे लड़ कर आगे बढ़ते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

अक्षय कुमार के फैंस को उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' का भी लंबे समय से इंतजार है. फिल्म का निर्देशन फरहद समजी ने किया है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल में हैं.

  • 5/8

अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' की भी काफी चर्चा है. इस फिल्म में उनके साथ जैकलिन फर्नांडीस नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. 'रामसेतु' में अक्षय कुमार एक आर्क‍ियोलॉज‍िस्ट की भूमिका में नजर आयेंगे. 

  • 6/8

'अतंरगी रे' के बाद अक्षय कुमार आनंद एल रॉय की 'रक्षा बंधन' में दिखाई देंगे. जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होगी. 

Advertisement
  • 7/8

इन सबके अलावा इस साल अक्षय कुमार की 'गोरखा' और 'ओह माई गॉड 2' भी रिलीज होनी है. दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, जिनके हिट होने की पूरी उम्मीद है. 

  • 8/8

मतलब ये है कि 2021 की तरह 2022 में खिलाड़ी कुमार अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं. बस देखना ये है कि अक्षय कुमार इन फिल्मों को कोरोना के ग्रहण से कैसे बचाते हैं.

PHOTOS: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement