बॉलीवुड और हॉलीवुड, दुनिया की दो सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज हैं. जहां एक दूसरे की कहानियों से बॉलीवुड-हॉलीवुड की फिल्में प्रेरित रहती हैं, वहीं दोनों इंडस्ट्रीज के कलाकारों को दोनों जगह अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है. इनमें प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन से लेकर इरफान खान जैसे कलाकार शामिल हैं. बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स हॉलीवुड के फेमस स्टार्स संग काम कर चुके हैं.
कुछ महीनों पहले हॉलीवुड मूवी एक्सट्रैक्शन मूवी में रणदीप हुड्डा ने थॉर फिल्म के एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में क्रिस लीड एक्टर थे. रणदीप ने भी इसमें सपोर्टिंग रोल में कमाल की एक्टिंग की थी.
एक्टर डैनी डेंगजोंग्पा ने भी हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ब्रैड पिट के साथ काम किया है. दोनों ने 1997 में रिलीज फिल्म '7 ईयर्स इन तिब्बत' में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था.
अनुपम खेर ने सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक मूवी में ब्रैडली कूपर के साथ काम किया है. इसके अलावा ब्राइड एंड प्रीजुडिस, द बिग सिक में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की है.
दीपिका पादुकोण ने भी हॉलीवुड मूवी XXX रिटर्न ऑफ जेंडर केज में विन डीजल के साथ काम किया है. वीन डीजल के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी सराही गई थी.
प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. उन्होंने ड्वेन जॉनसन के साथ बेवॉच में काम किया है. ड्वेन के साथ उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी रही. इसके अलावा क्वानटिको में प्रियंका ने अपनी एक्टिंग के दम पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स पाया.
डिंपल कपाड़िया ने फिल्म टेनेट में मशहूर हॉलीवुड निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन संग काम किया है. फिल्म में डिंपल ने फेमस एक्टर जॉन डेविड वाशिंगटन और रॉबर्ट पैटिसन संग स्क्रीन साझा किया है.
हॉलीवुड फिल्मों में अगर किसी बॉलीवुड एक्टर का नाम कभी नहीं भुलाया जा सकता, तो वो है इरफान खान. इरफान खान ने हिंदी सिनेमा में जो पहचान बनाई उसकी तुलना कभी नहीं की जा सकती. लेकिन हॉलीवुड में भी इरफान ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने 2015 में आई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में छोटी मगर बेहतरीन अदाकारी दिखाई थी.
हॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक टॉम हैंक्स को कौन नहीं जानता. इरफान ने टॉम के साथ इन्फर्नो मूवी में भी एक्टिंग की है. इसके अलावा भी इरफान के खाते में कई बेहतरीन हॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव है.
2013 की हॉलीवुड मूवी द ग्रेट गैट्सबी में अमिताभ बच्चन ने लियोनार्डो डिकैपरियो के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसमें अमिताभ का रुतबा देखने लायक था. बहुत कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद वे फिल्म में अपनी छाप छोड़ जाते हैं.